Current Affairs Quiz For Bank SSC| SBI Clerk Main & Other Competitive Exams :

Current Affairs Quiz For Bank 
SSC| SBI Clerk Main
& Other Competitive Exams : 19.05.2020


Q1- Recently which state government has launched “Charan Paduka” campaign for the migrant labourers moving through the state?
1. Uttar Pradesh

2. Bihar

3. Madhya Pradesh

4. Maharashtra

5. Chhattisgarh

Q1- हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए "चरण पादुका" अभियान शुरू किया है?

1. उत्तर प्रदेश

2. बिहार

3. मध्य प्रदेश

4. महाराष्ट्र

5. छत्तीसगढ़

Q2- Recently who has been appointed as the new director-general of the National Real Estate Development Council?
1. Rajesh Goel 

2. Vijay Arora

3. Rohit Verma

4. Sanjay Khare

5. Sumit Mishra
Q2- हाल ही में किसे राष्ट्रीय रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?

1. राजेश गोयल

2. विजय अरोड़ा

3. रोहित वर्मा

4. संजय खरे

5. सुमित मिश्रा

Q3- Recently Chinese smartphone maker OPPO announced a partnership with which telecom company to boost 5G adoption in the world?

1. Vodafone

2. Airtel

3. BSNL

4. Reliance Jio

5. MTNL

Current Affairs Quiz For Bank SSC| SBI Clerk Main

Q3- हाल ही में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने किस दूरसंचार कंपनी के साथ दुनिया में 5 जी अपनाने को बढ़ावा देने की घोषणा की?

1. वोडाफोन

2. एयरटेल

3. बीएसएनएल

4. रिलायंस जियो

5. एमटीएनएल

Q4- Recently which bank has started a special business vertical dedicated to gold loans to meet the financial needs of its customers due to the COVID-19 pandemic?

1. State Bank of India

2. Union Bank of India

3. Canara Bank

4. Indian Bank

5. Punjab National Bank

Q4- हाल ही में किस बैंक ने COVID19 महामारी के कारण अपने ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए सोने के ऋण के लिए समर्पित एक विशेष व्यवसाय शुरू किया है?
1. भारतीय स्टेट बैंक

2. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

3. केनरा बैंक

4. भारतीय बैंक

5. पंजाब नेशनल बैंक

Q5- Recently which state government has launched the ‘Indira Priyadarshini Baby Kit’ distribution programme to newborn girls born in state hospitals?
1. Haryana

2. Rajasthan

3. Gujarat

4. Uttar Pradesh

5. West Bengal

Q5- हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के अस्पतालों में जन्म लेने वाली नवजात बालिकाओं के लिए ‘इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट’ वितरण कार्यक्रम शुरू किया है?

1. हरियाणा

2. राजस्थान

3. गुजरात

4. उत्तर प्रदेश

5. पश्चिम बंगाल

Current Affairs Quiz For Bank SSC| SBI Clerk Main

Q6- Kotak Mahindra Bank has become the first bank in India to allow video Know Your Customer, where is headquarter of the Kotak Mahindra Bank?
1. ICICI Bank

2. Dhanlaxmi Bank

3. Kotak Mahindra Bank

4. IndusInd Bank

5. Axis Bank

Q6- कोटक महिंद्रा बैंक भारत में पहला बैंक बन गया है जिसने वीडियो को आपके ग्राहक को पता करने की अनुमति दी है, कोटक महिंद्रा बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

1. आईसीआईसीआई बैंक

2. धनलक्ष्मी बैंक

3. कोटक महिंद्रा बैंक

4. इंडसइंड बैंक

5. एक्सिस बैंक

Q7- Recently in which country the Bundesliga primary football league has become the world’s first major sports event to resume after COVID-19 lockdown?

1. Brazil

2. Mexico

3. Croatia

4. Germany

5. Spain

Q7- हाल ही में कौन से देशों में बुंडेसलीगा प्राथमिक फुटबॉल लीग COVID-19 लॉकडाउन के बाद फिर से शुरू होने वाला दुनिया का पहला बड़ा खेल इवेंट बन गया है?

1. ब्राजील

2. मेक्सिको

3. क्रोएशिया

4. जर्मनी

5. स्पेन

Q8- Recently how much fund was released by NABARD for Kharif and pre-monsoon operations?

1. Rs 20,000 crores

2. Rs 30,500 crores

3. Rs 20,500 crores

4. Rs 30,000 crores

5. Rs 10,500 crores

Current Affairs Quiz For Bank SSC| SBI Clerk Main

Q8- हाल ही में नाबार्ड द्वारा खरीफ और प्री-मानसून संचालन के लिए कितना फंड जारी किया गया?

1. 20,000 करोड़ रु

2. 30,500 करोड़ रु

3. 20,500 करोड़ रु

4. 30,000 करोड़ रु

5. 10,500 करोड़ रु

Q9- Recently the International Cricket Council’s Cricket Committee has recommended banning the use of saliva to shine the ball, who is the Chairman of the International Cricket Council?

1. Manu Sahney

2. Mushtaque Ahmad

3. Jay Shah

4. Shashank Manohar

5. Navdeep Suri

Q9- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की क्रिकेट समिति ने गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अध्यक्ष कौन हैं?

1. मनु साहनी

2. मुश्ताक अहमद

3. जय शाह

4. शशांक मनोहर

5. नवदीप सूरी

Q10- The theme of World Hypertension Day 2020 is 'Measure Your Blood Pressure, Control It, Live Longer', it is celebrated on which date?

1. 17th May

2. 11th May

3. 15th May

4. 4th May

5. 7th May

Q10- विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 2020 का विषय 'Measure Your Blood Pressure, Control It, Live Longe, यह किस तारीख को मनाया जाता है?

1. 17 मई

2. 11 मई

3. 15 मई

4. 4 मई

5. 7 मई

Current Affairs Quiz For Bank SSC| SBI Clerk Main

*✍️EXPLANATION:*

1-3

“Charan Paduka” campaign has been launched by the Madhya Pradesh for the migrant labourers moving through the state.

मध्य प्रदेश द्वारा राज्य में घूमने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए "चरण पादुका" अभियान शुरू किया गया है।

2-1

Rajesh Goel becomes new director-general (DG) of the Realtors body National Real Estate Development Council (NAREDCO).

राजेश गोयल ने रियल एस्टेट निकाय नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (NAREDCO) के नए महानिदेशक (DG) का पदभार ग्रहण किया।

3-1
Chinese smartphone maker OPPO announced a partnership with telecom major Vodafone to boost 5G adoption in the world. 

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने दुनिया में 5जी अपनाने को बढ़ावा देने के लिए दूरसंचार प्रमुख वोडाफोन के साथ साझेदारी की घोषणा की।

4- 3

Canara Bank has started a special business vertical dedicated to gold loans.

केनरा बैंक ने सोने के ऋण के लिए समर्पित एक विशेष व्यवसाय शुरू किया है।

5- 2
Rajasthan CM Ashok Gehlot initiated 'Indira Priyadarshini Baby Kit' distribution program amid coronavirus pandemic. 

कोरोनोवायरस महामारी के बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम शुरू किया।

6-3

Kotak Mahindra Bank becomes 1st bank in India to allow video Know your customer (KYC) facility for customers opening savings accounts on Kotak 811 – the banks digital banking platform.

कोटक महिंद्रा बैंक भारत में पहला बैंक बन गया है जिसने वीडियो को अपने ग्राहकों (केवाईसी) की सुविधा देने के लिए कोटक 811 - बैंक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर बचत खाते खोलने वाले ग्राहकों के लिए सुविधा प्रदान की है।

Current Affairs Quiz For Bank SSC| SBI Clerk Main

7-4

The Bundesliga primary football league of Germany becomes the world’s first major sports event to resume after COVID-19 lockdown.

जर्मनी का बुंडेसलीगा प्राथमिक फुटबॉल लीग COVID-19 लॉकडाउन के बाद फिर से शुरू होने वाला दुनिया का पहला प्रमुख खेल कार्यक्रम बन गया है।

8- 3

NABARD releases Rs 20,500 crores of funds for Kharif and pre-monsoon operations.

नाबार्ड ने खरीफ और प्री-मानसून संचालन के लिए 20,500 करोड़ रुपये के फंड जारी किए।

9- 4

The International Cricket Council’s (ICC) Cricket Committee has recommended banning on the use of saliva to shine the ball.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की (ICC) क्रिकेट समिति ने गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है।

10-1
World Hypertension Day is observed globally on 17th May.

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 17 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।

यह भी पढ़िए👇👇👇

भारत का भौतिक स्वरूप

1. भारत का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय है ?
►-11 प्रतिशत 

2. भारत का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी है ?
►-18 प्रतिशत

3. भारत का कितना प्रतिशत भाग पठारी है ?
►-28 प्रतिशत

4. कितना प्रतिशत भाग मैदानी है ?
►-43 प्रतिशत

5. भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक जहां आज हिमालय पर्वत है वहां पहले क्या था ?
►-टेथिस सागर

6. हिमालय की उत्पत्ति का सिद्धांत क्या है ?
►-प्लेट विवर्तणिकी

7. हिमालय पर्वतश्रेणी को कितने भागों में बांटा गया है ?
►-तीन
A. वृहद हिमालय या हिमाद्री
B. लघु हिमालय या हिमाचल श्रेणी
C. शिवालिक या बाह्य हिमालय

8. वृहद हिमालय की औसत ऊंचाई कितनी है ?
►-6000 मीटर

9. विश्व की सर्वाधिक ऊंची चोटियां किस श्रेणी में पाई जाती हैं ?
►-वृहद हिमालय

10. वृहद हिमालय की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है ?
►-माउंट एवरेस्ट (सागरमाथा)

भारत का भौतिक स्वरूप

11. वृहद हिमालय की दूसरी चोटियों के क्या नाम हैं ?
►-कंचनजंघा, मकालू, धौल्लागिरी, नंगा पर्वत, अन्नपूर्णा, नंदादेवी ।

12. नंदादेवी चोटी किस राज्य में आती है ?
►-उत्तराखंड

13. नंदादेवी चोटी किस हिमालय का हिस्सा है ?
►-कुमायुं हिमालय

14. भारत में हिमालय की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है ?
►-कंचनजंघा

15. कंचनजंघा चोटी कहां स्थित है ?
►-सिक्कम और नेपाल की सीमा पर

16. भारत का सबसे ऊंचा शिखर कौन है ?
►-माउंट- K2 । इसे गॉडविन ऑस्टिन के नाम से भी जाना जाता है ।

17. माउंट- K2 कहां स्थित है ?
►-कराकोरम श्रेणी में (पाक-अधिकृत कश्मीर)

18. लघु हिमालय या हिमाचल श्रेणियों का विस्तार भारत में कहां है ?
►-मुख्य हिमालय के दक्षिण में ।

19. हिमाचल श्रेणियों की औसत ऊंचाई कितनी है ?
►-3700-4500 मीटर

20. हिमाचल श्रेणियों में मुख्य रूप से कौन-सी श्रेणियां शामिल हैं ?
►-पीर पंजाल, धौल्लाधर, नागटिब्बा, महाभारत इत्यादि ।

भारत का भौतिक स्वरूप

21. शिमला, मसूरी, नैनीताल, चकराता, रानीखेत, दार्जलिंग हिमालय के किस श्रेणी में स्थित हैं ?
►-हिमाचल श्रेणी या लघु हिमालय

22. बुगयाल और मर्ग किसे कहा जाता है ?
►-लघु हिमालय के ढाल पर छोट-छोटे घास के मैदान को कश्मीर मर्ग कहते हैं और उत्तराखंड में बुगयाल ।

23. सोगमर्ग और गुलमर्ग कहां है ?
►-कश्मीर

24. हिमालय की सबसे दक्षिणी श्रेणी कौन-सी है ?
►-शिवालिक या बाह्य हिमालय

25. शिवालिक श्रेणी की औसत ऊंचाई कितनी है ?
►-600-1500 मीटर

26. शिवालिक में मिट्टी और कंकड़ के बने ऊंचे मैदानों को क्या कहते हैं ?
►-पश्चिम में दून (देहरादून) और पूर्व द्वार (हरिद्वार)

27. जास्कर और लद्दाख श्रेणी कहां स्थित है ?
►-कश्मीर

28. जास्कर और लद्दाख श्रेणी के बीच कौन-सी नदी बहती है ?
►-सिंधु

29. भारत की सबसे गहरी गार्ज का निर्माण कहां होता है ?
►-बुंजी नामक स्थान पर ।
30. जम्मू-कश्मीर में पूर्व से पश्चिम की ओर पर्वत श्रेणियों का क्रम क्या है ?
►-कराकोरम, लद्दाख, जास्कर, पीर पंजाल ।

31. पटकाई, लुसाई, गारो, खासी, जयंतिया, बरैल और निकिर पर्वतश्रेणी कहां स्थित है ?
►-मेघालय (पूर्वी राज्यों में)

भारत का भौतिक स्वरूप

32. अरावली पर्वत की लंबाई कितनी है ?
►-1100 मीटर

33. अरावली पर्वत कहां से कहां तक फैला है ?
►-दिल्ली से अहमदाबाद तक

34. भारत की सबसे प्राचीन पर्वत-श्रेणी कौन-सी है ?
►-अरावली

35. अरावली का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है ?
►-गुरुशिखर

36. गुरुशिखर कहां स्थित है ?
►-माउंटआबू की पहाड़ी पर 1722 मीटर।

37. पीपली घाट दर्रा कहां स्थित है ?
►-अरावली

38. अरावली की पश्चिम की ओर से कौन-सी नदी निकलती है ?
►-माही और लूनी

39. लूनी नदी कहां जाकर गायब हो जाती है ?
►-कच्छ के रण में ।

40. अरावली के पूर्व की ओर कौन-सी नदी निकलती है ?
►-बनास नदी ।

41. वैसी नदी जो जमीन में ही लुप्त हो जाती है क्या कहलाती है ?
►-द रिवर ऑफ इफमेरल (The river of Ephemeral)

42. किस पहाड़ी को पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट की मिलनस्थली कहते हैं ?
►-नीलगिरी

भारत का भौतिक स्वरूप

43. नीलगिरी का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है ?
►-डोडाबेट्टा (2623 मी)

44. नीलगिरी की पहाड़ी किस राज्य में स्थित है ?
►-तमिलनाडु

45. मालवा का पठार किस राज्य में है ?
►-मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़

46. मालवा के पठार से कौन-सी नदी निकलती है ?
►-चंबल और बेतवा

47. विंध्याचल का पठार किस राज्य में है ?
►-झारखंड, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़

48. कौन-सी पर्वतमाला उत्तर भारत को दक्षिण भारत से अलग करती है ?
►-विंध्याचल पर्वतमाला

49. विंध्याचल का पठार किन चट्टानों का बना है ?
►-परतदार चट्टान 

50. मैकाल पठार कहां स्थित है ?
►-छत्तीसगढ़


Current Affairs Quiz For Bank SSC| SBI Clerk Main & Other Competitive Exams : Current Affairs Quiz For Bank  SSC| SBI Clerk Main & Other Competitive Exams : Reviewed by Best Seller on 5/26/2020 10:00:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

🚶‍♂️💃🚶‍♂️

Blogger द्वारा संचालित.