भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी
• महान्यायवादी की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है— अनुच्छेद-76
• संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है— अनुच्छेद- 85
● किस अनुच्छेद में संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है— अनुच्छेद 108
संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है— अनुच्छेद-110
• संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है— अनुच्छेद- 123
• संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश पर महाभियोग चलाया जा सकता है- अनुच्छेद-124
राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांग सकता है- अनुच्छेद-233
• किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पास अवशिष्ट शक्तियाँ है— अनुच्छेद-248
• किस अनुच्छेद में अंतर्राष्ट्रीय समझौते लागू करने के लिए शक्ति प्रदान की गई है—अनुच्छेद-253
• किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है- अनुच्छेद-280
संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद में है— अनुच्छेद-300 (क)
संविधान के किस अनुच्छेद में संघ और राज्यों के लिए लोकसेवा आयोग का प्रावधान है— अनुच्छेद-315
• किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा घोषित किया गया है— अनुच्छेद-343 (1)
• संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग के गठन का प्रावधान है— अनुच्छेद-338 (A)
• संसद को संविधान संशोधन का अधिकार किस अनुच्छेद में है— अनुच्छेद- 368
• संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत संविधान की प्रक्रिया का उल्लेख है— अनुच्छेद- 356
• संविधान के किस अनुच्छेद में 'मंत्रिमंडल' शब्द का प्रयोग संविधान में एक बार हुआ हैं— अनुच्छेद- 352
• जम्मू-कश्मीर को किस अनुच्छेद के अंतर्गत विशेष दर्जा प्राप्त है— अनुच्छेद 370
• अनुच्छेद 356 का संबंध किससे है— राष्ट्रपति शासन से
• भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है, वे कौन-से हैं— अनुच्छेद-14-18
• संविधान के किस अनुच्छेद में मूल कर्तव्यों का उल्लेख ह— अनुच्छेद 51 (क)
• 'भारत के नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार' यह कथन किस अनुच्छेद में है— अनुच्छेद- (A)
• संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है— अनुच्छेद- 40
• वर्तमान में संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं- 12
• संविधान की द्वितीय अनुसूची का संबंध किस से है महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन- भत्तों से
● कौन-सी अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है— आठवीं अनुसूची
• दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है— 10वीं अनुसूची
• संविधान की छठी अनुसूची किस राज्य में लागू नहीं होता है- मणिपुर
• किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलिति किया गया है— तमिलनाडु
• भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची राज्य में नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है— पहली अनुसूची
• भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई— प्रथम संशोधन द्वारा
• किस अनुच्छेद के अंतर्गत उपराष्ट्रपति पद की व्यवस्था है- अनुच्छेद-63
• वित्तीय आपात की घोषणा किस अनुच्छेद के अंतर्गत होती है— अनुच्छेद- 360
राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है— अनुच्छेद- 340
• किस अनुसूची में केंद्र व राज्यों के बीच शक्तियों के बंटवारे का वर्णन है— सातवीं अनुसूची में
• समवर्ती सूची किस राज्य में संबंधित नहीं है- जम्मू-कश्मीर से
• संविधान लागू होने के समय समवर्ती सूची में कितने विषय थे— 47 विषय
• वर्तमान में राज्य सूची में कितने विषय हैं— 66 विषय
• वर्तमान में संघ सूची में कितने विषय हैं— 97 विषय
• किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिजोरम राज्यों के जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के बारे में प्रावधान है— छठीं अनुसूची में भारतीय संविधान के स्रोत : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
• भारतीय संविधान संसदीय प्रणाली किस देश के संविधान से ली गई है— इंग्लैंड
• भारतीय संविधान का कौन-सा लक्षण आयरिश संविधान से अनुप्रेरित है— नीति-निर्देशक तत्व
• भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकाकी स्रोत कौन-सा है— गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट,
1935 • भारतीय संविधान की संघीय व्यवस्था किस देश की संघीय व्यवस्था से समानता रखती है— कनाडा
• संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई है— ऑस्ट्रेलिया • भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को किस देश से लिया गया है— रूस के संविधान
से • राज्य में कलेक्टर का पद औपनिवेशिक शासन ने किस देश से उधार लिया था— इंग्लैंड से
• कानून के समक्ष समान संरक्षण' वाक्य कहाँ से लिया गया है— संयुक्त राज्य अमेरिका से
• सर्वोच्च न्यायालय की व्यवस्था भारतीय संविधान ने किस देश के संविधान से ली है- संयुक्त राज्य अमेरिका
• भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है— दक्षिण अफ्रीका
• विधि के समक्ष समता' कहाँ से ली गई है— इंग्लैंड से
• वह संवैधानिक दस्तावेज कौन-सा है जिसका भारतीय संविधान तैयार करने में गहरा प्रभाव पड़ा भारत सरकार अधिनिमय 1935
• भारत के राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ किस देश से ली गई हैं— जर्मनी के वीमार संविधान से
• भारत के संविधान में मूल अधिकार किस देश के संविधान से प्रेरित है— संयुक्त के वीमर संविधान से
• संविधान में कानून द्वारा स्थापित' शब्दावली किस देश के संविधान से ली गई है— संयुक्त राज्य अमेरिका
• प्रस्तावना की भाषा किस देश से ली गई है—ऑस्ट्रेलिया
भारत के संघ राज्यक्षेत्र : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
• भारतीय संविधान में भारत को कैसे वर्णित किया गया है— राज्यों का संघ
• भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसको है— संसद को
• नए राज्य का गठन अथवा उसकी सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है— संसद को
• 500 से अधिक देशी रियासतों को भारत में विलय करने के लिए कौन उत्तरदायी है— सरदार पटेल
• भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया— 1956 ई.
• भाषायी आधार पर भारत का प्रथम राज्य कौन-सा गठित किया गया- आंध्र प्रदेश • राज्य पुनगर्ठन आयोग का गठन कब किया गया— 1953 ई.
● भारत में इस समय कितने राज्य व केंद्रशासित प्रदेश हैं- 28 राज्य व 7 केंद शातिम प्रदेश
• पांडिचेरी (वर्तमान में पुदुचेरी) को किस वर्ष भारतीय संघ में शामिल किया गया— 1962 ई.
• संविधान लागू होने के पश्चात कौन-सा भारतीय संघ का एक आरक्षित राज्य था— सिक्किम
• किस संवैधानिक संशोधन के अंतर्गत सिक्किम को भारत का सहराज्य बनाया गया— 35 संशोधन द्वारा
• हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा कब मिला- 1971 ई.
• सिक्किम को राज्य का दर्जा कब दिया गया— 1975 ई.
• राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भारतीय राज्यों का व्यापक पुनर्गठन कब पूरा हुआ— 1956 ई. वें
• रियासतों को भारत में विलय करने के लिए किसके नेतृत्व में मंत्रालय का गठन किया गया— सरदार पटेल के नेतृत्व में
• राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे— फजल अली
• नागालैंड को अलग राज्य को दर्जा कब प्राप्त हुआ— 1 दिसंबर, 1963 में
राज्यों का निर्माण किस अनुच्छेद के अंतर्गत होता है— अनुच्छेद- 3
• भारतीय संघ में 28वाँ राज्य कौन-सा बना- झारखंड
भारतीय मूल अधिकार : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
• मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में मान्यता की दी गई— संयुक्त राज्य अमेरिका
• डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने संविधान के किस भाग को सबसे अधिक आलोकित भाग कहा-
भाग-III
• भारत के संविधान में मूल अधिकार क्या है— मूल संविधान का हिस्सा • मौलिक अधिकारों का निलंबन कौन कर सकता है— राष्ट्रपति
• मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किसको है— सर्वोच्च न्यायालय को
• भारतीय संविधान का अस्पृश्यता उन्मूलन किस अनुच्छेद में हैं— अनुच्छेद-17
मौलिक अधिकारों का मुख्य उद्देश्य क्या है— व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
• स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित हैं— अनुच्छेद-19-22
• सूचना का अधिकार किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है— अनुच्छेद-19 (a)
• शिक्षा का अधिकार किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है— अनुच्छेद 21 (a)
• अनुच्छेद-24 में मौलिक अधिकारों में क्या वर्णित है— बच्चों को शोषण के विरुद्ध अधिकार
• संपत्ति का अधिकार कैसा अधिकार है— कानून अधिकार
• धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में हैं— अनुच्छेद-25
• मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार किसको है- संसद को
• किस बाद में संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया गया है— केशवानंद भारती बाद में
• कौन-सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है— अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
• 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु तक शिक्षा का अधिकार कैसा अधिकार है— मूल अधिकार
• बी. आर. अंबेडकर ने किसे 'संविधान का ह्नदय एवं आत्मा' की संज्ञा दी— संवैधानिक उपचारों का अधिकार
• मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए रिट कहाँ दायर की जाती है— उच्चतम न्यायालय में
• किस याचिका का शाब्दिक अर्थ होता है 'हम आदेश देते हैं'- परमादेश
• सूचना का अधिकार किस राज्य में लागू नहीं है— जम्मू एवं कश्मीर
• किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट की आवश्यकता होती है— बंदी प्रत्यक्षीकरण
• व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए कौन-सी रिट दायर की जा सकती है— हेवियस कॉपर्स
मूल अधिकारों पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार किससे पास है— संसद के पास
• प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है— भाषण स्वतंत्रता
• संविधान के अनुच्छेद 23 में किसका वर्णन है— शोषण के विरु अधिकार
• संपत्ति के मौलिक अधिकार को किस संशोधन द्वारा समाप्त किया गया - 44 वें संशोधन द्वारा
नागरिकता : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
• भारतीय संविधान में नागरिकता संबंधी अधिकार किस अनुच्छेद में दिए गए हैं- अनुच्छेद-5-11
• किस अनुच्छेद के तहत संसद को नागरिकता के संबंध में कानून बनाने का अधिकार है- अनुच्छेद-11
• नागरिक बनने के लिए क्या शर्त आवश्यक है— राज्य की सदस्यता
• नागरिकता किस प्रकार छीनी जा सकती है/समाप्त हो सकती है— देशद्रोह का आरोप सिद्ध होने पर
• भारतीय संविधान में शामिल इकहरी नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है— ब्रिटेन
• किस देश में दोहरी नागरिकता का प्रावधान नहीं है— संयुक्त राज्य अमेरिका
• भारत के नागरिकों को कितनी प्रकार से नागरिकता प्राप्त है— एक
• संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के संबंध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब लागू किया— 1955 ई.
• नागरिकता प्राप्त करने व खोने के विषय की विस्तार से चर्चा कहाँ पर है- 1955
अधिनियम • कितने वर्षों तक बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है— 7 वर्ष
• यदि कोई भारतीय व्यक्ति दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर लेता है तो, वह भारत का नागरिक नहीं होगा
राज्य के नीति निर्देशक तत्व : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
• भारतीय संविधान में राज्य के नीति-निर्देशक सिंतों को शामिल करने का मुख्य उद्देश्य क्या है— कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना
• 'राज्य के नीति-निर्देशक तत्व एक ऐसा चेक हैं जो बैंक की सुविधानुसार अदा की जाएगी' यह कथन किसका है- के. टी. शाह
• भारतीय संविधान का कौन-सा अंग समाजवादी व्यवस्था करने की प्रेरणा देता है- नीति-निर्देशक तत्व
• संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश कौन देता है— नीति-निर्देशक तत्व • नीति-निर्देशक तत्वों का क्रियान्वयन किस पर निर्भर करता है— सरकार के पास उपलब्ध संसाधनों पर
• मौलिक अधिकार व राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों में क्या समानता है— ये एक-दूसरे केपू रक हैं
• क्या नीति-निर्देशक तत्वों को कार्यान्वित करने के लिए मूल अधिकारों का हनन हो सकता है— कुछ का हो सकता है
• समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में कहाँ सुनिश्चित किया गया है— राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों में
• भारत के संविधान में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रोत्साहन देना कहाँ सन्निहित है— राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों में
• संविधान का कौन-स अंश भारत के नागरिकों को आर्थिक न्याय प्रदान करने का संकेत करता है— नीति-निर्देशक तत्व
• राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांतों में से किस अनुच्छेद का संबंध अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के सर्वन से है— अनुच्छेद 51
• राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांतों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है— 14 वर्ष
• भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है— गोवा
नीति-निर्देशक तत्वों का महत्व किसके लिए है— राज्य के लिए
• समान न्याय और निःशुल्क विधि सहायता का प्रावधान किस अनुच्छेद में है— अनुच्छेद 39 A
• राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों में कौन-सा अधिकार शामिल नहीं है— सूचना का अधिकार
भारतीय संसद: सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
• भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से जाना जाता है— संसद
• भारतीय संसद का निर्माण कैसे होता है— लोकसभा राज्यसभा + राष्ट्रपति
• संसद के कितने सदन है— दो
• संसद के किस सदन को 'प्रतिनिधि सभा' कहा जाता है— लोकसभा • संसद का स्थायी संदन कौन-सा है— राज्यसभा
• भारतीय संसद का तीसरा अंग कौन है— राष्ट्रपति
• संसद के दो क्रमिक अधिवेशनों के मध्य कितना समयांतराल होता है— 6 माह
• भारतीय संसद को कौन भंग कर सकता है— राष्ट्रपति भारतीय संसद की संप्रभुत्ता किससे प्रतिबंधित है— न्याय समीक्षा से
• भारतीय संसद की दोनों की संयुक्त बैठक किस संबंध में होती है— साधारण विधेयक
• साधारण विधेयक से संबंधित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है— राष्ट्रपति
• स्वतंत्र भारत में अब तक कितनी बार संयुक्त अधिवेशन हो चुके हैं― चार बार
• क्या राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति कभी संयुक्त अधिवेशनों की अध्यक्षता करता है— कभी नहीं
• एक वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है— दो बार
• संसद के दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशनों की अध्यक्षता कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष
• संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है— राष्ट्रपति
• संसदीय प्रणाली को कौन-सी प्रथा भारत की देन है— शून्य काल
• संसद की कार्यवाही में प्रथम विषय कौन-सा होता है— प्रश्न काल
• किस विधेयक को संसद में दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित करना आवश्यक है— संविधान संशोधन विधेयक
• सांसदों के वेतन का निर्माण कौन करता है— संसद
संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है— संघीय सरकार
संविधान लागू होने के बाद सर्वप्रथम त्रिशंकु संसद का गठन कब हुआ— 1989 ई.
• अस्थायी संसद भारत में कब तक रही— 17 अप्रैल, 1952 ई.
• संसद भवन (पार्लियामेंट हाउस) का उद्घाटन कब हुआ— 1927 ई.
• संसद भवन (पार्लियामेंट हाउस) का उद्घाटन किसने किया था— लॉर्ड इरविन
• भारत की संचित निधि से धन निर्गम पर किसका नियंत्रण होता है- संसद का
• राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक कब होती है— लोकसभा और राज्यसभा में मतभेद होने पर
• संसद का निम्न सदन कौन-सा होता है— लोकसभा
• संसद का उच्च सदन कौन-सा होता है— राज्यसभा
• संसद के किस सदस्य को गैर सरकारी सदस्य कहा जाता है— मंत्री के अतिरिक्त अन्य सभी सदस्यों को
भारत के राष्ट्रपति : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
• भारत की कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है— राष्ट्रपति
• भारत के राष्ट्रपति की तुलना किस देश के सम्राट से की जा सकती है— ब्रिटेन के सम्राट से
राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ किसमें निहित होती है— राष्ट्रपति
• भारतीय संविधान के अनुसार भारत का प्रथम नागरिक कौन होता है— राष्ट्रपति
• भारत की तीनों सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है— राष्ट्रपति
• भारत के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए- 35 वर्ष
• राष्ट्रपति का चुनाव किस पद्धति द्वारा होता है— समानुपातिक प्रतिनिधित्व एंव एकल संक्रमणीय प्रणाली द्वारा
• भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कौन संचालित करता है— निर्वाचन आयोग
• राष्ट्रपति के चुनाव संबंधी मामले कहाँ भेजे जाते हैं— उच्चतम् न्यायालय में
• भारत के राष्ट्रपति का चुनाव किनते वर्षों के लिए होता है— 5 वर्ष
• राष्ट्रपति को उनके पद से कैसे हटाया जा सकता है— संसद द्वारा महाभियोग चलाकर
• राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर लगाया जाता है— संविधान का अतिक्रमण करने पर
• राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर लगाया जाता है— अमेरिका से
• भारत के राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— भारत का मुख्य
न्यायाधीश संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति मुख्य न्यायाधीश के समक्ष शपथ ग्रहण करता है- अनुच्छेद 60
• राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है— उपराष्ट्रपति को
• राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सूचना उपराष्ट्रपति किसे देता है— लोकसभाध्यक्ष को
• भारत के कौन-से राष्ट्रपति निर्विरोध चुने गए थे- नीलम संजीव रेड्डी
• स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति किस राज्य के थे— बिहार से
• भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल खत्म होने से पहले हुई— डॉ. जाकिर हुसैन
• भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है— उपराष्ट्रपति की
• वित्त बिल के लिए किसकी स्वीकृति आवश्यक है— राष्ट्रपति
• लोकसभा व राज्यसभा में राष्ट्रपति कुल कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है- 14
• भारत के राष्ट्रपति को कौन सलाह देता है— संघीय मंत्रीपरिषद
• कौन-सा व्यक्ति कार्यवाहक राष्ट्रपति तथा उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश रहा- एम. हिदायतुल्ला
• किस विधेयक को राष्ट्रपति पुनर्विचार के लिए नहीं लौटाता है— धन विधेयक को
• युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण की स्थिति में आक्रमणकारी के विरुद्ध युद्ध की घोषण कौन कर सकता है— राष्ट्रपति
• किसी व्यक्ति को दोषी पाये जाने पर कौन उसे क्षमादान दे सकता है— राष्ट्रपति
• भारत के राष्ट्रपति ने किस मामले में वीटो शक्ति का प्रयोग किया था— भारतीय डाकघर अधिनियम
• भारत के राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति की अनुपिस्थति में कार्यभार कौन ग्रहण करेगा — सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
• अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन-सा अधिकार है— विधायी अधिकार
• भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा चुना जाता है— सांसदों व विधानसभा सदस्यों द्वारा
• श्रीमति प्रतिभा पाटिल भारतीय गणतंत्र में कौन-सी राष्ट्रपति बनी थीं-12वीं
• कौन-से राष्ट्रपति दो बार राष्ट्रपति चुने गए— डॉ. राजेंद्र प्रसाद
कोई टिप्पणी नहीं: