हिंदी व्याकरण समास और विलोम की सविस्तर रूप में जानकारी।
1- सामिष का विलोम शब्द होगा ।
उत्तर - आमिष ।
प्रश्न 2- गमन का विलोम शब्द होगा ।
उत्तर - आगमन ।
प्रश्न 3- सम्मुख का विलोम शब्द है।
उत्तर - विमुख ।
प्रश्न 4- सुकाराथ का विलोम शब्द है।
उत्तर - अकारथ ।
प्रश्न 5- अगानत का विलोम शब्द है।
उत्तर - आगत ।
प्रश्न 6- उपमान का विलोम शब्द है।
उत्तर - उपमेय ।
प्रश्न 7- मौन का विलोम शब्द है।
उत्तर - मुखर ।
प्रश्न 8- .............. प्रयास की अपेक्षा सामूहिक प्रयास का बल अधिक होता है।
उत्तर - एकांगी ।
प्रश्न 9- गांधी जी के अनुसार अत्याचार का उत्तर ................ से देना ही मनुष्यता है।
उत्तर - सदाचार ।
प्रश्न 10- श्रवण कुमार के माता पिता द्वारा दशरथ को दिया गया शाप भी उनके लिए ............... बन गया ।
उत्तर - वरदान ।
प्रश्न 11- सत्य बोलो मगर कटु सत्य मत बोलो । किस प्रकार का वाक्य है।
उत्तर - संयुक्त्ा वाक्य ।
प्रश्न 12- जब तक वह घर पहुँचा तब तक उसके पिता जा चुके थे। यह वाक्य किस प्रकार का है।
उत्तर - मिश्रित वाक्य ।
प्रश्न 13- यथासंभव अपना गृहकार्य शाम तक पूरा कर लो । मे वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - विधिवाचक ।
प्रश्न 14- हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना मदनमोहन मालवीय ने की थी । में वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - कर्तृवाच्य ।
प्रश्न 15- व्यवहार में तुम बिलकुल वैसे ही हो, जैसे तुम्हारे पिताजी । में वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - मिश्र वाक्य ।
प्रश्न 16- हम अपनी संस्कृति के बारे में कितना जानते है। में वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - प्रश्नवाचक ।
प्रश्न 17- क्रिया के होने का समय तथा उसकी पूर्णता और अपूर्णता का बोध किससे होता है।
उत्तर - काल से ।
प्रश्न 18- मैने गीता पढ़ी वाक्य में वर्तमान काल का कौन सा भेद है।
उत्तर - सामान्य वर्तमान ।
प्रश्न 19- वाक्य में जो शब्द काम करने के अर्थ में आता है। उसे कहते है।
उत्तर - कर्त्ता ।
प्रश्न 20- मै खाना खा चुका हूँ । इस वाक्य में भूतकालिक भेद इंगित कीजिए ।
उत्तर - पूर्ण भूत ।
प्रश्न 21- क्रिया के साधन को बताने वाला शब्द कहलाता है।
उत्तर - करण कारक ।
प्रश्न 22- से विभक्ति किस कारक की है।
उत्तर - करण ।
प्रश्न 23- अपादान कारक की विभक्त्िा है।
उत्तर - से, अलग ।
प्रश्न 24- वह चटाई पर बैठा है। इस वाक्य में कौन सा कारक है।
उत्तर - अधिकरण कारक ।
प्रश्न 25- मोहन घोड़े से गिर पड़ा । इस वाक्य में कौन सा कारक है।
उत्तर - अपादन कारक ।
प्रश्न 26- वृक्ष से पत्ते गिरते है। इस वाक्य में इस कारक का चिन्ह है।
उत्तर - अपादान ।
प्रश्न 27- के लिए किस कारक का चिन्ह है।
उत्तर - सम्प्रदान ।
प्रश्न 28- कारक के कितने भेद होते है।
उत्तर - 8 ।
प्रश्न 29- जलमग्न में कौन सा कारक है।
उत्तर - अधिकरण ।
प्रश्न 30- जलधारा में कारक होगा ।
उत्तर - संबंध ।
प्रश्न 31- देवेन्द्र में कौन सी सन्धि है।
उत्तर - गुण ।
प्रश्न 32- निस्सार का सही सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - नि: + सार ।
प्रश्न 33- गिरीश का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - गिरि + ईश ।
प्रश्न 34- (अ + नि + आय) के मेल से कौन सा शब्द बनेगा ।
उत्तर - अन्याय ।
प्रश्न 35- परिच्छेद में कौन सी संधि है।
उत्तर - व्यंजन ।
प्रश्न 36- निश्चल में कौन सी संधि है।
उत्तर - विसर्ग ।
प्रश्न 37- जगन्नाथ में कौन सी संधि है।
उत्तर - व्यंजन ।
प्रश्न 38- अत्याचार का संधि विच्छेद होगा ।
उत्तर - अति + आचार ।
प्रश्न 39- सन्तोष का संधि विच्छेद होगा ।
उत्तर - सम् + तोष ।
प्रश्न 40- सप्तर्षि का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - सप्त + ऋषि ।
प्रश्न 41- प्रत्येक में कौन सी समास है।
उत्तर - अव्ययीभाव समास ।
प्रश्न 42- विशेषण और विशेष्य के योग से कौन सा समास बनता है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 43- देशांतर में समास है।
उत्तर - कर्मधाराय ।
प्रश्न 44- रामानुज में समास है।
उत्तर - बहुव्रीहि समास ।
प्रश्न 45- वनवास में समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 46- नीलकमल में समास है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 47- अनायस में समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 48- लोकप्रिय शब्द में समास है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 49- कन्यादान में समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 50- चौराहा में समास है।
उत्तर - द्विगु समास ।
👍👍समास, सन्धि👍👍
401. रणकुशल में कोनसा समास है?
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय h
(C) तत्पुरुष
(D) द्वंद्व
C
402. पद्मासन में कोनसा समास होगा?
(A) कर्मधारय
(B) बहुब्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) द्वंद्व
B
403. अंजनीसूत में कोनसा समास है?
(A) द्विगु
(B) बहुब्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय
B
404. आशुतोष में कोनसा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) बहुब्रीहि
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु
B
405. चंद्र्मोली में समास होगा?
(A) कर्मधारय
(B) बहुब्रीहि
(C) द्विगु
(D) द्वंद्व
C
406. अठकोना में समास है?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) द्वंद्व
B
407. गंगाजल में कोनसा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) बहुब्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) द्वंद्व
C
408. यसप्राप्त में कोनसा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) कर्म तत्पुरुष
(C) तत्पुरुष
(D) द्वंद्व
B
409. प्राणप्रिय में कोनसा समास है?
(A) द्वंद्व
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
B
410. मुनिवर में कोनसा समास होगा?
(A) द्विगु
(B) बहुब्रीहि
(C) कर्मधारय
(D) द्वंद्व
C
411. गृहप्रवेश में कोनसा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) द्वंद्व
C
412. वक्रतुंड में समास कोनसा है?
(A) द्वंद्व
(B) बहुब्रीहि
(C) कर्मधारय
(D) इनमें से कोई नहीं
B
413. रातोरात में कोनसा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) अव्य्यीभाव
D
414. सतसई में कोनसा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
B
415. देशसेवा में समास है?
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) सम्प्रदान
(D) अधिकरण
B
416. पथभ्रष्ट में कोनसा समास है?
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) अधिकरण
(D) कर्मधारय
B
417. किस समास में दोनों पद मिलकर एक नया अर्थ प्रकट करते है?
(A) द्विगु
(B) बहुब्रीहि
(C) कर्मधारय
(D) इनमें से कोई नहीं
B
418. किस समास में पहला पद संख्यावाची होता है?
(A) अव्य्विभावी
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) द्वंद्व
B
419. निम्नलिखित में से किस शब्द में कर्मधारय समास नही है?
(A) भारतवासी
(B) काल
(C) परमेस्वर
(D) महाजन
A
420. किस समास में पहला पद प्रधान होता है?
(A) कर्मधारय
(B) अवय्विभावी
(C) अधिकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
B
421. पंकज में कोन सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) बहुब्रीहि
(C) दविगु
(D) इनमें से कोई नहीं
B
422. किस शब्द में यण संधि है?
(A) राजेश
(B) अत्याचार
(C) सुर्युदय
(D) राकेश
B
423. व्यायाम में कोनसी संधि है?
(A) यण
(B) गुण
(C) स्वर
(D) विसर्ग
A
424. निस्संतान में संधि है?
(A) यण
(B) स्वर
(C) विसर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
C
425. निर्मोह का संधि रूप होगा?
(A) नि+मूह
(B) निर+मोह
(C) नि:+मोह
(D) नि+मोह
C
426. एकेक में कोनसी संधि है?
(A) वृद्धि
(B) अयादी
(C) गुण
(D) यण
A
427. नवोढ़ा का संधि रूप होगा?
(A) नव+ऊढा
(B) नव+ओढा
(C) नवो=उदा
(D) नवो+डा
A
428. तिरस्कार का संधि रूप होगा?
(A) तिर:+कार
(B) तिरस्+कर
(C) तिरस्+कार
(D) तिर+कार
A
429. सदाचार में कोनसी संधि है?
(A) विसर्ग
(B) वयंजन
(C) अयाधि
(D) स्वर
B
430. उज्ज्वल का संधि रूप होगा?
(A) उद+जल
(B) उद+ज्वल
(C) उत+ज्वल
(D) उत+जल
C
431. पर्यावरण में संधि है?
(A) यण
(B) दीर्घ
(C) अयादी
(D) वर्धि
A
432. सन्मार्ग का संधि रूप होगा?
(A) सत+आर्ग
(B) सत्य+मार्ग
(C) सन्त+मार्ग
(D) सत+मार्ग
D
433. रामायण का संधि रूप होगा?
(A) राम+यन
(B) राम+आयन
(C) रमा+आयन
(D) राम+अयन
B
434. खड़ी बोली किस हिंदी की बोली है?
(A) बिहारी हिंदी
(B) पश्चिमी हिंदी
(C) पहाड़ी हिंदी
(D) पूर्वी हिंदी
B
435. रमेश ने कहा की में नेहा के गाल पर तम्माचा मारुंगा `इस वाक्य में कर्ता है?
(A) तमाचा
(B) नेहा
(C) रमेश
(D) गाल
C
436. उसने पढ़ा था | इस वाक्य में काल है?
(A) वर्तमानकाल
(B) भूतकाल
(C) आदुनिक्काल
(D) इनमें से कोई नहीं
B
437. राम धीरे धीरे पढता है इस वाक्य में धीर धीरेशब्द है?
(A) विशेष्ण
(B) किर्या-विशेष्ण
(C) अव्यय
(D) सर्वनाम
B
438. निम्नलिखित में से कोन विशेष्ण का भेद नही है?
(A) परिणामवाचक
(B) गुणवाचक
(C) पुरुषवाचक
(D) सार्वनामिक
C
439. उसका कोट पुराना था | वाक्य में पुराना है?
(A) भाववाचक संज्ञा
(B) विशेषण
(C) सम्प्रदान
(D) अधिकरण
B
440. में यह काम अपने आप ही कर लूंगा| इस वाक्य में आप है?
(A) निश्चयवाचक सर्वनाम
(B) पुरुषवाचक सर्वनाम
(C) निजवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चियवाचक सर्वनाम
C
441. राम ने कहा की वह बाजार जा रहा है इस वाक्य में वह है?
(A) सर्वनाम
(B) संज्ञा
(C) किर्या
(D) अव्यय
A
442. घर पर माँ है वाक्य में पर किस कारक की विभक्ति है?
(A) संबंध
(B) अधिकरण
(C) सम्प्रदान
(D) अपादान
B
443. लड़का दोड़ता है, वाक्य में लड़का किस संज्ञा का उदहारण है?
(A) भाववाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं
B
444. कोन सा निश्चयवाचक सर्वनाम का उदहारण है?
(A) कोन
(B) आप
(C) कोइ
(D) यह
B
445. जो-सो ,में कोन सा सर्वनाम है?
(A) निश्चयवाचक
(B) संबन्धवाचक
(C) प्रश्नवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं
B
446. बाबा ने मुकेश को डंडा मारा, कोनसा कारक है?
(A) कर्ता
(B) करण
(C) अपादान
(D) संबोधन
A
447. पेड़ से पता गिरता है में कोनसा कारक है?
(A) कर्म
(B) अधिकरण
(C) अपादान
(D) करण
C
448. मरणासन में कोनसा समास है?
(A) द्वंद्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय
C
449. पंचानन में कोनसा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) बहुब्रीहि
(C) द्विगु
(D) अधिकरण
B
450. किस शब्द में वृद्धि संधि है?
(A) सदेव
(B) किंचित
(C) रमेश
(D) नीरोग
A
महत्वपूर्ण GK
1. पाब्लो पिकासो कहाँ का प्रसिद्ध चित्रकार था? – स्पेन
2. बौध धर्म की किस एक शाखा में मंत्र, हठयोग एवं तांत्रिक आचारों की प्रधानता है?
– हीनयान
3.लोकायत दर्शन के प्रतिपादक कौन हैं?
– चार्वाक
4 ‘ओणम’ किस राज्य का प्रमुख त्यौहार है?
– केरल
5. चौंसठ योगिनी मन्दिर कहां स्थित है?
– खजुराहो में
6. सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य कौनसा है?
– गुजरात
7. कोणार्क का ‘सूर्य मन्दिर’ किस राज्य में है?
– ओडिशा
8.‘नागानंद’, ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ नाटकों के नाटककार कौन थे? – हर्षवर्धन99. ‘लेंसडाऊन’ पर्वतीय नगर कहां स्थित है?
– उत्तराखंड में
9.विंबलडन चैंपियन और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स किस देश से है?
– अमेरिका
10. किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है?
– डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
11. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है?
–प्राइमरी
12. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है?
– फ्लैश
13. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?
– फार्मेटिंग
14. रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि
– डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
15.प्रसिद्ध भौगोलिक ग्रन्थ ‘किताब-उल-हिन्द’ के लेखक कौन हैं?
– अलबरूनी
16. वायु में आपेक्षिक आर्द्रता मापन हेतु कौन सा उपकरण है?
– हाइग्रोग्राफ
17. रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने में किया जाता है?
– भूकम्प के झटके
18. भूकम्प के एक ही समय पर आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है? – होमोसिस्मल
19. समान चुम्बकीय झुकाव वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
– आइसोगोनल
20. सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी कब होती है?
– 3 जनवरी को
21. सौरमण्डल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?
– शनि
22. सूर्य के सबसे दूर कौन-सा ग्रह हैं?
– वरुण
23. सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
– सूर्य को
24. पृथ्वी की ‘जुड़वाँ बहन’ कहे जाने वाले ग्रह का क्या नाम है?
– शुक्र
25. शुमेकर लेवी-9 धूमकेतु किस ग्रह से टकराया था?
– बृहस्पति
अलंकार
1. गरजते घन घनन -घन- घन|
में अलंकार है? (Ctet2015junior)
A) रूपक अलंकार
B) श्लेष अलंकार
C) उपमा अलंकार
D) अनुप्रास अलंकार✅
2. अतल अस्ताचल तुम्हें जाने ना दूंगा |
पन्ति में कौन सा अलंकार है? (Ctet2011prt)
A) श्लेषअलंकार
B) उपमा अलंकार
C) रूपक अलंकार
D) अनुप्रास अलंकार✅
3. उल्का- सी रानी दिशा दीप्त करती थी|
पन्ति में कौन सा अलंकार है?(uptet2016junior)
A) यमक
B) रूपक
C) उत्प्रेक्षा
D) उपमा✅
4. नवल सुंदर श्याम -शरीर की, सजल नीरद- सी कल -कांति थी|
में कौन सा अलंकार है? (Uptet2014prt)
A) उपमा ✅
B) रूपक
C) उत्प्रेक्षा
D) श्लेष
5. तरनि- तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए|
में कौन सा अलंकार है? (Uptet2014junior)
A) अनुप्रास✅
B) यमक
C) उत्प्रेक्षा
D) उपमा
6. निम्नलिखित पंक्तियों में कौन सा अलंकार है?
फूले कास सकल महि छाई|
जनु बरसा रितु प्रकट बुढ़ाई||(uptet2013junior)
A) उपमा
B) उत्प्रेक्षा✅
C) रूपक
D) श्लेष
7. व्याकुल व्यथा मिटाने वाली|
में प्रयुक्त अलंकार है ?(ctet2015prt)
A) रूपक अलंकार
B) उपमा अलंकार
C) अनुप्रास अलंकार✅
D) यमक अलंकार
8. बिनु पग चलै सुनै बिनु काना, कर बिनु कर्म करै विधि नाना |
इस पंक्ति में कौनसा अलंकार है?
(Uptet2017junior)
A(विभावना✅
B) विशेषोक्ति
C)असंगठित
D) दृष्टांत
9 मेघ आए, बड़े बन -ठन के सवर के
आगे-आगे नाचती गाती बयार चली
दरवाजे -खिड़कियां खुलने लगी गली गली|
में कौन सा अलंकार है ? (Ctet2012junior)
A) श्लेषअलंकार
B) रूपक अलंकार
C) मानवीकरण अलंकार✅
D) उत्प्रेक्षा अलंकार
10 . चरण -कमल बंदौ हरिराई|
प्रयुक्त पंक्ति में अलंकार है?
(Uptet2016junior)
A) उत्प्रेक्षा अलंकार
B) यमक अलंकार
C) रूपक अलंकार✅
D) उपमा अलंकार
11 हरि-पद कोमल कमल- से|
पद में अलंकार है ?(uktet2013junior)
A) उपमा✅
B) रूपक
C) प्रदीप
D) उत्प्रेक्षा
12. सोहत ओढ़े पीत पट, श्याम सलोने गात |
मनो नीलमणि शैल पर ,आतप परयो प्रभात||
प्रस्तुत पंक्ति में कौनसा अलंकार है ?(uktet2016prt)
A) अनुप्रास अलंकार
B) उपमा अलंकार
C) रूपक अलंकार
D) उत्प्रेक्षा अलंकार✅
13. जहां वर्णों की आवृत्ति बार-बार होती है उसमें कौन सा अलंकार होता है? (Pgt2011)
A) यमक अलंकार
B) श्लेष अलंकार
C) अनुप्रास अलंकार✅
D) उत्प्रेक्षा अलंकार
14. सो सुख सुजस सुलभ मोहि स्वामी |
में कौन सा अलंकार है ?(tgt2002)
A) उत्प्रेक्षा अलंकार
B) रूपक अलंकार
C) अनुप्रास अलंकार ✅
D) व्यतिरेक अलंकार
15. जननी तू जननी भई, विधि सन कछु न बसाय|
में कौन सा अलंकार है? (Tgt2002)
A) छेकानुप्रास
B) वृत्तानुप्रास
C) लाटनुप्रास✅
D) इनमें से कोई नहीं
16. कनक- कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय|
में कौन सा अलंकार है? (Tgt2009)
A) अनुप्रास अलंकार
B) रूपक अलंकार
C) यमक अलंकार ✅
D) श्लेष अलंकार
17. खन- कुल कुल- कुल सा बोल रहा |
में अलंकार है? (Pgt2010)
A) यमक✅
B) श्लेष
C) रूपक
D) उत्प्रेक्षा
18 श्लेष अलंकार होता है? (Pgt2002)
A) शब्दालंकार✅
B) अर्थालंकार
C) उभया अलंकार
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
19 अलंकार के भेद होते हैं?
A) 2
B) 3✅
C) 5
D) 7
20 निम्न में कौन अर्था अलंकार है ?(tgt2013)
A) श्लेष
B) यमक
C) वक्रोक्ति
D) रूपक✅
21 सुखसागर की रचना किसने की ?(tgt2009)
A) सदल मिश्र
B) लल्लू लाल
C) इंशा अल्ला खा
D) सदा सुख लाल✅
22 मुख रूपी चांद पर राहु भी धोखा खा गया |
पन्ति में अलंकार है? (Tgt2004)
A) श्लेष
B) वक्रोक्ति
C) उपमा
D) रूपक✅
23 जब उपमेय में उपमान की संभावना प्रकट की जाए तब होता है? (Pgt2002)
A) उपमा अलंकार
B) रूपक अलंकार
C) उत्प्रेक्षा अलंकार✅
D) दीपक अलंकार
24. पीपर पात -सरिस मन डोला
में कौन सा अलंकार है?
A) उपमा अलंकार ✅
B) रूपक अलंकार
C) उत्प्रेक्षा अलंकार
D) दीपक अलंकार
25.प्रेमसागर किसकी रचना है? (Pgt2011)
A) सदल मिश्र
B) लल्लू लाल✅
C) इंशा अल्ला खा
D) नासिकेतोपाख्यान
26. पाय महावर देन को नाइन बैठी आय|
फिर फिर जानि महावरी, एड़ी मीड़ति जाय||
यह कौन सा अलंकार है? (Pgt2013)
A) अतिशयोक्ति अलंकार
B) भ्रांतिमान अलंकार ✅
C) संदेह अलंकार
D) प्रतीप अलंकार
27 जहां कारण बिना कार्य की उत्पत्ति होती हो वहां कौन सा अलंकार होता है? (Tgt2010)
A) विभावना अलंकार✅
B) विशेषोक्ति अलंकार
C) असंगति अलंकार
D) दीपक अलंकार
28 हिंदी साहित्य का पहला इतिहास किस भाषा में लिखा गया था? (Tgt2001)
A) संस्कृत भाषा में
B) जर्मन भाषा में
C) फ्रेंच भाषा में✅
D) अंग्रेजी भाषा में
29. जिस काव्य पंक्ति में प्रयुक्त किसी एक ही शब्द के एक से अधिक अर्थ हो उस पंक्ति में अलंकार होता है ?(tgt2001)
A) रूपक
B) अनुप्रास
C) यमक
D) श्लेष✅
30. पीपर पात- सरिस मन डोला
में मन क्या है? (Pgt2013)
A) उपमेय✅
B) उपमान
C) वाचक
D) धर्म
वर्ण👉👉
हिन्दी भाषा में प्रयुक्त सबसे छोटी ध्वनि वर्ण कहलाती है। जैसे-अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, क्, ख् आदि।
वर्णमाला 👉👉
वर्णों के समुदाय को ही वर्णमाला कहते हैं। हिन्दी वर्णमाला में 44 वर्ण हैं। उच्चारण और प्रयोग के आधार पर हिन्दी वर्णमाला के दो भेद किए गए हैं-
1 स्वर और
2 व्यंजन
स्वर👉👉
जिन वर्णों का उच्चारण स्वतंत्र रूप से होता हो और जो व्यंजनों के उच्चारण में सहायक हों वे स्वर कहलाते है। ये संख्या में ग्यारह हैं-
अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ।
उच्चारण के समय की दृष्टि से स्वर के तीन भेद किए गए हैं-
1. ह्रस्व स्वर।
2. दीर्घ स्वर।
3. प्लुत स्वर।
1.ह्रस्व स्वर-👉👉
जिन स्वरों के उच्चारण में कम-से-कम समय लगता हैं उन्हें ह्रस्व स्वर कहते हैं। ये चार हैं- अ, इ, उ, ऋ। इन्हें मूल स्वर भी कहते हैं।
2.दीर्घ स्वर-👉👉
जिन स्वरों के उच्चारण में ह्रस्व स्वरों से दुगुना समय लगता है उन्हें दीर्घ स्वर कहते हैं। ये हिन्दी में सात हैं- आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ।
3.प्लुत स्वर-👉👉
जिन स्वरों के उच्चारण में दीर्घ स्वरों से भी अधिक समय लगता है उन्हें प्लुत स्वर कहते
हैं। प्रायः इनका प्रयोग दूर से बुलाने में किया जाता है।
मात्राएँ👉👉
स्वरों के बदले हुए स्वरूप को मात्रा कहते हैं स्वरों की मात्राएँ निम्नलिखित हैं-
स्वर मात्राएँ
शब्द अ × - कम
आ ा - काम
इ ि - किसलय
ई ी - खीर
उ ु - गुलाब
ऊ ू - भूल
ऋ ृ - तृण
ए े - केश
ऐ ै - है
ओ ो - चोर
औ ौ - चौखट
अ वर्ण (स्वर) की कोई मात्रा नहीं होती। व्यंजनों का अपना स्वरूप निम्नलिखित हैं-
क् च् छ् ज् झ् त् थ् ध् आदि।
अ लगने पर व्यंजनों के नीचे का (हल) चिह्न हट जाता है। तब ये इस प्रकार लिखे जाते हैं-
क च छ ज झ त थ ध आदि।
व्यंजन👉👉👉
जिन वर्णों के पूर्ण उच्चारण के लिए स्वरों की सहायता ली जाती है वे व्यंजन कहलाते हैं। अर्थात व्यंजन बिना स्वरों की सहायता के बोले ही नहीं जा सकते। ये संख्या में 33 हैं। इसके निम्नलिखित तीन भेद हैं-
1. स्पर्श
2. अंतःस्थ
3. ऊष्म
1.स्पर्श-👉👉
इन्हें पाँच वर्गों में रखा गया है और हर वर्ग में पाँच-पाँच व्यंजन हैं। हर वर्ग का नाम पहले वर्ग के अनुसार रखा गया है जैसे-
कवर्ग- क् ख् ग् घ् ड़्
चवर्ग- च् छ् ज् झ् ञ्
टवर्ग- ट् ठ् ड् ढ् ण् (ड़् ढ्)
तवर्ग- त् थ् द् ध् न्
पवर्ग- प् फ् ब् भ् म्
2.अंतःस्थ-👉👉
यह निम्नलिखित चार हैं-
य् र् ल् व्
3.ऊष्म-👉👉
ये निम्नलिखित चार हैं-
श् ष् स् ह्
जहाँ भी दो अथवा दो से अधिक व्यंजन मिल जाते हैं वे संयुक्त व्यंजन कहलाते हैं, किन्तु देवनागरी लिपि में संयोग के बाद रूप-परिवर्तन हो जाने के कारण इन तीन को गिनाया गया है। ये दो-दो व्यंजनों से मिलकर बने हैं जैसे-
क्ष=क्+ष अक्षर
त्र=त्+र नक्षत्र
ज्ञ=ज्+ञ ज्ञान
कुछ लोग क्ष् त्र् और ज्ञ् को भी हिन्दी वर्णमाला में गिनते हैं, पर ये संयुक्त व्यंजन हैं। अतः इन्हें वर्णमाला में गिनना उचित प्रतीत नहीं होता।
अनुस्वार-👉👉👉
इसका प्रयोग पंचम वर्ण के स्थान पर होता है। इसका चिन्ह (ं) है। जैसे- सम्भव=संभव, सञ्जय=संजय, गड़्गा=गंगा।
विसर्ग-👉👉👉
इसका उच्चारण ह् के समान होता है। इसका चिह्न (:) है। जैसे-अतः, प्रातः।
चंद्रबिंदु-👉👉
जब किसी स्वर का उच्चारण नासिका और मुख दोनों से किया जाता है तब उसके ऊपर चंद्रबिंदु (ँ) लगा दिया जाता है।
यह अनुनासिक कहलाता है। जैसे-हँसना, आँख। लेकिन आजकल आधुनिक पत्रकारिता में सुविधा और स्थान की दृष्टि से चंद्रबिन्दु को लगभग हटा दिया गया है। लेकिन भाषा की शुद्धता की दृष्टि से चन्द्र बिन्दु लगाए जाने चाहिए।
हिन्दी वर्णमाला में 11 स्वर तथा 33 व्यंजन गिनाए जाते हैं, परन्तु इनमें ड़्, ढ़् अं तथा अः जोड़ने पर हिन्दी के वर्णों की कुल संख्या 48 हो जाती है।
हलंत-👉👉
जब कभी व्यंजन का प्रयोग स्वर से रहित किया जाता है तब उसके नीचे एक तिरछी रेखा (्) लगा दी जाती है। यह रेखा हल कहलाती है। हलयुक्त व्यंजन हलंत वर्ण कहलाता है। जैसे-सतत्
वर्णों के उच्चारण-स्थान
मुख के जिस भाग से जिस वर्ण का उच्चारण होता है उसे उस वर्ण का उच्चारण स्थान कहते हैं।
उच्चारण स्थान तालिका👉👉👉
1. अ आ क् ख् ग् घ् ड़् ह् विसर्ग कंठ और जीभ का निचला भाग कंठस्थ
2. इ ई च् छ् ज् झ् ञ् य् श तालु और जीभ तालव्य
3. ऋ ट् ठ् ड् ढ् ण् ड़् ढ़् र् ष् मूर्धा और जीभ मूर्धन्य
4. त् थ् द् ध् न् ल् स् दाँत और जीभ दंत्य
5. उ ऊ प् फ् ब् भ् म दोनों होंठ ओष्ठ्य
6. ए ऐ कंठ तालु और जीभ कंठतालव्य
7. ओ औ दाँत जीभ और होंठ कंठोष्ठ्य
8. व् दाँत जीभ और होंठ
दंतोष्ठ्य
किसी व्यक्ति, गुण, प्राणी व जाति, स्थान (जगह), वस्तु, क्रिया और भाव आदि के नाम को संज्ञा कहा जाता है।
जैसे – पशु, पक्षी, मानव (जाति व प्राणी), दिल्ली, मंदिर (स्थान व जगह), दादा, दादी, सुरेश, रमेश (व्यक्ति), पेन, किताब, साइकिल (वस्तु), हँसना, रोना, गाना (भाव), सुन्दर, साफ स
ुथरा (गुण), भागना, खाना, मारना-पीटना (क्रिया)
संज्ञा के भेद :-
1. जातिवाचक संज्ञा
2. भाववाचक संज्ञा
3. व्यक्तिवाचक संज्ञा
4.समूहवाचक संज्ञा
5. द्रव्यवाचक संज्ञा
1. जातिवाचक संज्ञा क्या होती है :- जिस शब्द से एक ही जाति के अनेक प्राणियों , वस्तुओं का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं अथार्त जिस शब्द से किसी जाति का सम्पूर्ण बोध होता हो यह उसकी पूरी श्रेणी और पूर्ण वर्ग का ज्ञान होता है उस संज्ञा शब्द को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
उदहारण :- मोटर साइकिल, कार, टीवी, पहाड़, तालाब, गॉंव,लड़का, लडकी,घोडा, शेर।
2. भाववाचक संज्ञा क्या होती है :- जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण, दोष, दशा, स्वाभाव , भाव आदि का बोध हो वहाँ पर भाववाचक संज्ञा कहते हैं। अथार्त जिस शब्द से किसी वस्तु , पदार्थ या प्राणी की दशा , दोष, भाव , आदि का पता चलता हो वहाँ पर भाववाचक संज्ञा होती है।
उदहारण:- गर्मी, सर्दी, मिठास, खटास, हरियाली, सुख।
3. व्यक्तिवाचक संज्ञा क्या होती है :- जिस शब्द से किसी एक विशेष व्यक्ति , वस्तु, या स्थान आदि का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। अथार्त जिस संज्ञा शब्द से किसी विशेष स्थान, वस्तु,या व्यक्ति के नाम का पता चले वहाँ पर व्यक्तिवाचक संज्ञा होती है।
उदहारण :- भारत, गोवा, दिल्ली, भारत, महात्मा गाँधी , कल्पना चावला , महेंद्र सिंह धोनी , रामायण ,गीता, रामचरितमानस आदि।
4. समूहवाचक संज्ञा क्या होती है :- इसे समुदायवाचक संज्ञा भी कहा जाता है। जो संज्ञा शब्द किसी समूह या समुदाय का बोध कराते है उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। अथार्त जो शब्द किसी विशिष्ट या एक ही वस्तुओं के समूह या एक ही वर्ग व् जाति के समूह को दर्शाता है वहाँ पर समूहवाचक संज्ञा होती है।
उदहारण :- गेंहू का ढेर, लकड़ी का गट्ठर , विद्यार्थियों का समूह , भीड़ , सेना, खेल आदि।
5. द्रव्यवाचक संज्ञा क्या होती है :- जो संज्ञा शब्द किसी द्रव्य पदार्थ या धातु का बोध कराते है उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं। अथार्त जो शब्द किसी पदार्थ, धातु और द्रव्य को दर्शाते हैं वहाँ पर द्रव्यवाचक संज्ञा होती है।
उदहारण :- गेंहू , तेल, पानी, सोना, चाँदी, दही , स्टील , घी, लकड़ी आदि।
1- सामिष का विलोम शब्द होगा ।
उत्तर - आमिष ।
प्रश्न 2- गमन का विलोम शब्द होगा ।
उत्तर - आगमन ।
प्रश्न 3- सम्मुख का विलोम शब्द है।
उत्तर - विमुख ।
प्रश्न 4- सुकाराथ का विलोम शब्द है।
उत्तर - अकारथ ।
प्रश्न 5- अगानत का विलोम शब्द है।
उत्तर - आगत ।
प्रश्न 6- उपमान का विलोम शब्द है।
उत्तर - उपमेय ।
प्रश्न 7- मौन का विलोम शब्द है।
उत्तर - मुखर ।
प्रश्न 8- .............. प्रयास की अपेक्षा सामूहिक प्रयास का बल अधिक होता है।
उत्तर - एकांगी ।
प्रश्न 9- गांधी जी के अनुसार अत्याचार का उत्तर ................ से देना ही मनुष्यता है।
उत्तर - सदाचार ।
प्रश्न 10- श्रवण कुमार के माता पिता द्वारा दशरथ को दिया गया शाप भी उनके लिए ............... बन गया ।
उत्तर - वरदान ।
प्रश्न 11- सत्य बोलो मगर कटु सत्य मत बोलो । किस प्रकार का वाक्य है।
उत्तर - संयुक्त्ा वाक्य ।
प्रश्न 12- जब तक वह घर पहुँचा तब तक उसके पिता जा चुके थे। यह वाक्य किस प्रकार का है।
उत्तर - मिश्रित वाक्य ।
प्रश्न 13- यथासंभव अपना गृहकार्य शाम तक पूरा कर लो । मे वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - विधिवाचक ।
प्रश्न 14- हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना मदनमोहन मालवीय ने की थी । में वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - कर्तृवाच्य ।
प्रश्न 15- व्यवहार में तुम बिलकुल वैसे ही हो, जैसे तुम्हारे पिताजी । में वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - मिश्र वाक्य ।
प्रश्न 16- हम अपनी संस्कृति के बारे में कितना जानते है। में वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - प्रश्नवाचक ।
प्रश्न 17- क्रिया के होने का समय तथा उसकी पूर्णता और अपूर्णता का बोध किससे होता है।
उत्तर - काल से ।
प्रश्न 18- मैने गीता पढ़ी वाक्य में वर्तमान काल का कौन सा भेद है।
उत्तर - सामान्य वर्तमान ।
प्रश्न 19- वाक्य में जो शब्द काम करने के अर्थ में आता है। उसे कहते है।
उत्तर - कर्त्ता ।
प्रश्न 20- मै खाना खा चुका हूँ । इस वाक्य में भूतकालिक भेद इंगित कीजिए ।
उत्तर - पूर्ण भूत ।
प्रश्न 21- क्रिया के साधन को बताने वाला शब्द कहलाता है।
उत्तर - करण कारक ।
प्रश्न 22- से विभक्ति किस कारक की है।
उत्तर - करण ।
प्रश्न 23- अपादान कारक की विभक्त्िा है।
उत्तर - से, अलग ।
प्रश्न 24- वह चटाई पर बैठा है। इस वाक्य में कौन सा कारक है।
उत्तर - अधिकरण कारक ।
प्रश्न 25- मोहन घोड़े से गिर पड़ा । इस वाक्य में कौन सा कारक है।
उत्तर - अपादन कारक ।
प्रश्न 26- वृक्ष से पत्ते गिरते है। इस वाक्य में इस कारक
का चिन्ह है।
उत्तर - अपादान ।
प्रश्न 27- के लिए किस कारक का चिन्ह है।
उत्तर - सम्प्रदान ।
प्रश्न 28- कारक के कितने भेद होते है।
उत्तर - 8 ।
प्रश्न 29- जलमग्न में कौन सा कारक है।
उत्तर - अधिकरण ।
प्रश्न 30- जलधारा में कारक होगा ।
उत्तर - संबंध ।
प्रश्न 31- देवेन्द्र में कौन सी सन्धि है।
उत्तर - गुण ।
प्रश्न 32- निस्सार का सही सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - नि: + सार ।
प्रश्न 33- गिरीश का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - गिरि + ईश ।
प्रश्न 34- (अ + नि + आय) के मेल से कौन सा शब्द बनेगा ।
उत्तर - अन्याय ।
प्रश्न 35- परिच्छेद में कौन सी संधि है।
उत्तर - व्यंजन ।
प्रश्न 36- निश्चल में कौन सी संधि है।
उत्तर - विसर्ग ।
प्रश्न 37- जगन्नाथ में कौन सी संधि है।
उत्तर - व्यंजन ।
प्रश्न 38- अत्याचार का संधि विच्छेद होगा ।
उत्तर - अति + आचार ।
प्रश्न 39- सन्तोष का संधि विच्छेद होगा ।
उत्तर - सम् + तोष ।
प्रश्न 40- सप्तर्षि का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - सप्त + ऋषि ।
प्रश्न 41- प्रत्येक में कौन सी समास है।
उत्तर - अव्ययीभाव समास ।
प्रश्न 42- विशेषण और विशेष्य के योग से कौन सा समास बनता है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 43- देशांतर में समास है।
उत्तर - कर्मधाराय ।
प्रश्न 44- रामानुज में समास है।
उत्तर - बहुव्रीहि समास ।
प्रश्न 45- वनवास में समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 46- नीलकमल में समास है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 47- अनायस में समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 48- लोकप्रिय शब्द में समास है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 49- कन्यादान में समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 50- चौराहा में समास है।
उत्तर - द्विगु समास ।
महत्वपूर्ण विज्ञान प्रश्नोत्तर
Q:- वायुयान के टायरों तथा गुब्बारों मे कौन सी गैस भरी जाती है?
Ans:- हीलियम
Q:- पदार्थ की चौथी अवस्था कौन सी है?
Ans:- प्लाज्मा
Q:- हाइड्रोकार्बन के प्राकृतिक स्रोत क्या हैं?
Ans:- हीलियम
Q:- कार्बन का शुद्धतम् रूप क्या है?
Ans:- हीरा
Q:- स्टेनलेस स्टील किसका मिश्र धातु है?
Ans:- लोहा, निकिल और क्रोमियम का
Q:- द्रव स्वर्ण किसे कहा जाता हैं?
Ans:- पेट्रोलियम को
Q:- शुद्ध सेल्युलोज किससे बनता है?
Ans:- कागज से
Q:- अग्निशामक यंत्र से कौन सी गैस निकलती है?
Ans:- कार्बन डाईऑक्साइड
Q:- रोल्ड गोल्ड किसका मिश्रण है?
Ans:- कांपर और एल्युमिनियम का
Q:- गन पाउडर किसका मिश्रण होता है?
Ans:- सल्फर, चारकोल और शोरा का
Q:- रेफ्रीजेरेटर मे किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
Ans:- अमोनिया गैस का
Q:- सबसे छोटा कण जिसमे तत्व के समस्त गुण विद्यमान होते हैं, को क्या कहा जाता हैं?
Ans:- अणु
Q:- नाइक्रोम किसका मिश्र धातु है?
Ans:- क्रोमियम, निकिल और लोहा का
Q:- तम्बाकू में कौन सा विषैला पदार्थ होता है?
Ans:- निकोटिन
Q:- लोहे को स्पात मे परिवर्तित करने के लिए उसमे क्या मिलाया जाता है?
Ans:- निकिल
Q:- फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
Ans:- फार्मिक अम्ल का
Q:- खाद्य पदार्थों की सुरक्षा के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
Ans:- बेंजोइक अम्ल का
Q:- इलेक्ट्रान के आविष्कारक कौन हैं?
Ans:- जे.जे.थाम्सन
Q:- प्रोटान के आविष्कारक कौन हैं?
Ans:- गोल्ड स्टीन
Q:- न्यूट्रान के आविष्कारक कौन हैं?
Ans:- जेम्स चॉडविक
Q:- नाभिक की खोज किसने की?
Ans:- रदर फोर्ड ने
Q:- जल का क्वथनांक कितना होता है?
Ans:- 1000C
Q:- 1000C का फैरनहीट में मान कितना होता है?
Ans:- 2120F
Q:- किस तापमान का मान सेल्शियस और फैरनहीट में बराबर होता है?
Ans:- -400
Q:- हेमेटाइट किसका अयस्क है?
Ans:- लोहे का
Q:- बॉक्साइट किसका अयस्क है?
Ans:- अल्युमीनियम का
Q:- लाल मिट्टी में कौन सा अम्ल होता है?
Ans:- फार्मिक अम्ल
Q:- खट्टे फलों मे कौन सा अम्ल पाया जाता है?
Ans:- साइट्रिक अम्ल
Q:- दूध मे कौन सा अम्ल पाया जाता है?
Ans:- लैक्टिक अम्ल
Q:- फलों के रस मे कौन सा अम्ल पाया जाता है?
Ans:- एसीटिक अम्ल
Q:- इमली मेकौन सा अम्ल पाया जाता है?
Ans:- टारटेरिक अम्ल
Q:- सोने के आभूषण बनाते समय उसमें क्या मिलाया जाता है?
Ans:- ताँबा
Q:- प्रोड्यूसर गैस या वायु अंगार गैस क्या है?
Ans:- नाइट्रोजन एवं कार्बन मोनो आक्साइड गैस का मिश्रण
Q:- इलेक्ट्रान त्यागने की क्रिया को क्या कहा जाता है?
Ans:- आक्सीकरण
Q:- इलेक्ट्रान ग्रहण करने की क्रिया को क्या कहा जाता है?
Ans:- अवकरण
Q:- विद्युत का सबसे अच्छा चालक क्या है?
Ans:- चाँदी
Q:- शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?
Ans:- 24 कैरेट का
Q:- कृत्रिम वर्षा के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
Ans:- सिल्वर आयोडाइड का
Q:- कौन सी गैसें अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी होती हैं?
Ans:- SO2 और NO2
Q:- रबर को कठोर बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है?
Ans:- कार्बन या सल्फर
Q:- फास्फोरस को किसमें रखा जाता है?
Ans:- पानी में क्योंकि वह हवा मे रखने से जल उठता है।
Q:- कृत्रिम सुगंध बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
Ans:- एथिल एसिटेट का
Q:- सीसा संचालक बैट्री में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है?
Ans:- सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल का
Q:- नींबू के रस का Ph मान किनता होता है?
Ans:- 2.2
Q:- दूध का Ph मान किनता होता है?
Ans:- 6.4
Q:- माचिस उद्योग में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?
Ans:- पोटैशियम क्लोरेट का
Q:- पीतल किनका मिश्र धातु है?
Ans:- तांबे तथा जस्ते का
Q:- कांसा किनका मिश्र धातु है?
Ans:- कांपर और टिन का
Q:- मानव ने सबसे पहले किस रेशे का संश्लेषण किया?
Ans:- नायलान का
Q:- टंगस्टन का गलनांक बिंदु कितना है?
Ans:- 3000’C
Q:- हीरे का गलनांक बिंदु बिंदु कितना है?
Ans:- 3500’C
Q:- कपूर को किस विधि से शुद्ध किया जाता है?
Ans:- ऊर्ध्वपातन विधि
Q:- चश्मे का लेंस किस काँच का बना होता है?
Ans:- क्रुक्स काँच का
Q:- सबसे हल्का तत्व कौन सा है?
Ans:- हाइड्रोजन
Q:- फिटकरी एवं शोरा में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
Ans:- नाइट्रिक अम्ल
Q:- सडी मछली जैसी गंध वाली गैस कौन सी है?
Ans:- ओजोन
📢 सामान्य ज्ञान - महत्वपूर्ण प्रश्न 📢
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
1. संविधान सर्वोच्च देशाचार/देशविधि
है और इसकी रक्षा की जाती है
(a) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा (b) संसद द्वारा
(c) राष्ट्रपति द्वारा (d) निर्मात्री द्वारा
(Ans : a)
2. भारत की........भाषाओं को संविधान
द्वारा मान्यता दी गई है।
(a) 14 (b) 18 (c) 22 (d) 16
(Ans : c)
3. राज्य सभा के सदस्यों को..........बर्ष के कार्यकाल हेतु चुना जाता है।
(a) 4 (b) 5 (c) 6 (d) 3
(Ans : c)
4. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष..........थे।
(a) सोमनाथ चटर्जी (b) बलीराम भगत
(c) कृष्णा मेनन (d) जी.वी. मावलंकर
(Ans : d)
5. ....उच्च न्यायालय भारत का सबसे
पुराना उच्च न्यायालय है।
(a)कलकत्ता (b)मद्रास (c) बाम्बे (d) दिल्ली
(Ans : a)
6. विश्व बैंक का मुख्यालय मौजूद है–
(a) वाशिंग्टन डी.सी. में (b) न्यूयॉर्क में
(c) जिनेवा में (d) रोम में
(Ans : a)
7. उत्तरी ध्रुव किसने खोजा?
(a) कैप्टन जेम्स (b) मैगेलान
(c) एमंडसन (d) रोबर्ट पियरे
(Ans : d)
8. विश्व में सबसे पुराना ग्रंथ है–
(a) ऋग्वेद (b) अथर्ववेद
(c) यजुर्वेद (d) सामवेद
(Ans : a)
9.सिंधु घाटी सभ्यता स्थल 'लोथल' है
(a) राजस्थान में (b) पाकिस्तान में
(c) गुजरात में (d) हरियाणा में
(Ans: c)
10. भारत के मूल निवासी आदि वैदिक
काल में..........से जाने जाते थे।
(a) आर्य (b) कुषाण
(c) दस्यु (d) इनमें से कोई नहीं
(Ans : c)
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
हिंदी व्याकरण समास,विलोम सामान्य ज्ञान की सविस्तर रूप में जानकारी।
Reviewed by Best Seller
on
1/03/2020 09:12:00 pm
Rating:
Thanks nic
जवाब देंहटाएं