इस साल में यूपीएससी की 25 परीक्षाएं, जाने किस तारीख को होगा एग्जाम।

UPSC ने जारी किया कैलेंडर, इस साल होंगी 25 परीक्षाएं, जाने किस तारीख को होगा कौनसा एग्जाम


संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा वर्ष 2020 में 25 परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी, 5 जनवरी को पहली परीक्षा इंजीनियरिंग सर्विसेज की व अंतिम परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को होगी।

             संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा वर्ष 2020 में 25 परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। 5 जनवरी को पहली परीक्षा इंजीनियरिंग सर्विसेज की व अंतिम परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को होगी। 

         जनवरी में 19 को कंबाइंड जियो साइंटिस्ट, यूपीएससी आरटी की परीक्षा होंगी। सिविल सर्विसेज प्री और फॉरेस्ट सर्विसेज प्री का एग्जाम 31 मई को होगा। इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज की परीक्षा जून में होगी।

          उल्लेखनीय है कि यूपीएससी की ओर से सालभर का कैलेंडर जारी किया जाता है। हालांकि कुछ चुनिंदा परीक्षाओं के आवेदन और तिथि में कभी-कभार परिवर्तन होता है। 

             यूपीएससी का कैलेंडर ऑफिशियल साइट यूपीएससीडॉटजीओवीडॉटइन पर देखा जा सकता है।



            इसके उलट राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) वर्षभर के दौरान होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी नहीं करती। यही वजह है कि परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है। वहीं, एक बार आवेदन के बाद भी कई परीक्षाओं के फॉर्म दोबारा भरवा लिए जाते हैं। साथ ही आवेदन करते समय परीक्षा तिथि स्पष्ट नहीं होती। फिलहाल यही हाल फस्र्ट ग्रेड व्याख्याता परीक्षा को लेकर हुआ है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि आरपीएससी में कई मामलों को लेकर स्पष्ट नियम भी नहीं हैं। अभ्यर्थी कई बार आयोग से परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग कर चुके हैं।

यूपीएससी की परीक्षाओं का कैलेंडर


इंजीनियरिंग सर्विसेज प्री : 5 जनवरी

कम्बाइन्ड जियो साइंटिस्ट प्री तथा रिजर्व्ड फॉर यूपीएससी एग्जाम : दोनों परीक्षा 19 जनवरी को।

सीडीएस एग्जाम : 2 फरवरी

रिजर्व्ड यूपीएससी एग्जाम : 23 फरवरी

सीआइएसएफ एससी (एक्स) एलडीसीई 2020 : 1 मार्च को


रिजर्व्ड यूपीएससी एग्जाम : 8 मार्च


एनडीए, एनए : 8 जनवरी को नोटिफिकेशन, आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी तथा परीक्षा 19 अप्रैल को होगी।

सिविल सर्विसेज प्री, इंडियन फोरेस्ट सर्विसेज : 12 फरवरी को नोटिफिकेशन, 3 मार्च को आवेदन की अंतिम तिथि, 31 मई को परीक्षा।

आइईएस, आइएसएस परीक्षा : 25 मार्च को नोटिफिकेशन, आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल, परीक्षा 26 जून को (तीन दिन)।

कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन : 27 जून दो दिन

इंजीनियरिंग सर्विसेज मेन : 28 जून

रिजर्व्ड यूपीएससी एग्जाम : 5 जुलाई

कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज : 8 अप्रैल को नोटिफिकेशन, आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल, परीक्षा 19 जुलाई को।

सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज : 22 अप्रैल को नोटिफिकेशन, आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई, परीक्षा 9 अगस्त को।

रिजर्व्ड फॉर यूपीएससी एग्जाम : 23 जुलाई


एनडीए एंड एनए (सेकंड) : 10 जून नोटिफिकेशन, आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 6 सितंबर को परीक्षा

रिजर्व्ड फॉर यूपीएससी एग्जाम : 13 सितंबर

सिविल सर्विसेज मेन : 18 सितंबर (पांच दिन)

रिजर्व्ड फॉर यूपीएससी एग्जाम : 4 अक्टूबर

सीडीएस एग्जाम (सेकंड): 5 जुलाई को नोटिफिकेशन, 25 जुलाई तक आवेदन, परीक्षा 8 नवंबर को।

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेन : नोटिफिकेशन 16 सितंबर को, आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर, 22 नवंबर को परीक्षा (दस दिन)।

एसओ, स्टेनो : 16 सितंबर को नोटिफिकेशन, 6 अक्टूबर तक आवेदन, 12 दिसंबर को परीक्षा।

रिजर्व्ड फॉर यूपीएससी एग्जाम- 4 अक्टूबर

इस साल में यूपीएससी की 25 परीक्षाएं, जाने किस तारीख को होगा एग्जाम। इस साल में यूपीएससी की 25 परीक्षाएं, जाने किस तारीख को होगा एग्जाम। Reviewed by Best Seller on 1/14/2020 09:45:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

🚶‍♂️💃🚶‍♂️

Blogger द्वारा संचालित.