भारत की नदियां और उनका विस्तारित रूप की जानकारी।।
1 सिन्धु नदी* :-
•लम्बाई: (2,880km)
• उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट
• सहायक नदी:(तिब्बत) सतलुज, व्यास,
झेलम, चिनाब,
रावी, शिंगार,
गिलगित, श्योक जम्मू और कश्मीर, लेह
---------------------------------------
*2 झेलम नदी*
•लम्बाई: 720km
•उद्गम स्थल: शेषनाग झील,
जम्मू-कश्मीर
•सहायक नदी: किशन, गंगा, पुँछ लिदार,करेवाल,
सिंध जम्मू-कश्मीर,
कश्मीर
---------------------------------------
*3 चिनाब नदी*
•लम्बाई: 1,180km
•उद्गम स्थल: बारालाचा दर्रे के निकट
•सहायक नदी: चन्द्रभागा जम्मू-कश्मीर
---------------------------------------
*4 रावी नदी*
•लम्बाई: 725 km
•उद्गम स्थल:रोहतांग दर्रा,
कांगड़ा
•सहायक नदी :साहो, सुइल पंजाब
--------------------------------------
*5 सतलुज नदी*
•लम्बाई: 1440 (1050)km •उद्गमस्थल:मानसरोवर के निकट राकसताल
•सहायक नदी : व्यास, स्पिती,
बस्पा हिमाचल प्रदेश, पंजाब
------------------------------------
*6 व्यास नदी*
•लम्बाई: 470
•उद्गम स्थल: रोहतांग दर्रा •सहायक नदी:तीर्थन, पार्वती,
हुरला
---------------------------------------
*7 गंगा नदी*
•लम्बाई :2,510 (2071)km •उद्गम स्थल: गंगोत्री के निकट गोमुख से
• सहायक नदी: यमुना, रामगंगा,
गोमती,
बागमती, गंडक,
कोसी,सोन,
अलकनंदा,
भागीरथी,
पिण्डार,
मंदाकिनी, उत्तरांचल,
उत्तर प्रदेश,
बिहार,
--------------------------------------
*8 यमुना नदी*
•लम्बाई: 1375km
•उद्गम स्थल: यमुनोत्री ग्लेशियर
•सहायक नदी: चम्बल, बेतवा, केन,
टोंस, गिरी,
काली, सिंध,
आसन
-------------------------------------
*9 रामगंगा नदी*
•लम्बाई: 690km
•उद्गम स्थल:नैनीताल के निकट एक हिमनदी से
• सहायक नदी:खोन
---------------------------------------
*10 घाघरा नदी*
•लम्बाई: 1,080 km
•उद्गम स्थल:मप्सातुंग (नेपाल)
• सहायक नदी:हिमनद शारदा, करनली,
कुवाना, राप्ती,
चौकिया,
--------------------------------------
*11 गंडक नदी*
•लम्बाई: 425km
•उद्गम स्थल: नेपाल तिब्बत सीमा पर मुस्ताग के निकट •सहायक नदी :काली गंडक,
त्रिशूल, गंगा
--------------------------------------
*12 कोसी नदी*
•लम्बाई: 730km
•उद्गम स्थल: नेपाल में सप्तकोशिकी
(गोंसाईधाम)
•सहायक नदी: इन्द्रावती,
तामुर, अरुण,
कोसी
--------------------------------------
*13 चम्बल नदी*
•लम्बाई: 960 km
•उद्गम स्थल:मऊ के निकट जानापाव पहाड़ी से
•सहायक नदी :काली सिंध,
सिप्ता,
पार्वती, बनास
---------------------------------------
*14 बेतवा नदी*
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल: भोपाल के पास उबेदुल्ला गंज के पास मध्य प्रदेश
---------------------------------------
भारत की नदियां और उनका विस्तारित रूप की जानकारी।।
*15 सोन नदी*
•लम्बाई: 770 km
•उद्गमस्थल:अमरकंटक की पहाड़ियों से
•सहायक नदी:रिहन्द, कुनहड़
---------------------------------------
*16 दामोदर नदी*
•लम्बाई: 600km
•उद्गम स्थल: छोटा नागपुर पठार से दक्षिण पूर्व
•सहायक नदी:कोनार,
जामुनिया,
बराकर झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल
---------------------------------------
*17 ब्रह्मपुत्र नदी*
•लम्बाई: 2,880km
•उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट (तिब्बत में सांग्पो)
•सहायक नदी: घनसिरी,
कपिली,
सुवनसिती,
मानस, लोहित,
नोवा, पद्मा,
दिहांग अरुणाचल प्रदेश, असम
------------------------------------
*18 महानदी*
•लम्बाई: 890km
•उद्गम स्थल: सिहावा के निकट रायपुर
•सहायक नदी: सियोनाथ,
हसदेव, उंग, ईब,
ब्राह्मणी,
वैतरणी मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़,
उड़ीसा
--------------------------------------
*19 वैतरणी नदी*
• लम्बाई: 333km
•उद्गम स्थल:क्योंझर पठार उड़ीसा
---------------------------------------
*20 स्वर्ण रेखा*
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल ;छोटा नागपुर पठार उड़ीसा,
झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल
---------------------------------------
*21 गोदावरी नदी*
•लम्बाई: 1,450km
•उद्गम स्थल: नासिक की पहाड़ियों से
•सहायक नदी:प्राणहिता,
पेनगंगा, वर्धा,
वेनगंगा,
इन्द्रावती,
मंजीरा, पुरना महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश
-----------;;---;--------------------
*22 कृष्णा नदी*
•लम्बाई: 1,290km
•उद्गम स्थल: महाबलेश्वर के निकट
•सहायक नदी: कोयना, यरला,
वर्णा, पंचगंगा,
दूधगंगा,
घाटप्रभा,
मालप्रभा,
भीमा, तुंगप्रभा,
मूसी महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश
---------------------------------------
*23 कावेरी नदी*
•लम्बाई: 760km
•उद्गम स्थल: केरकारा के निकट ब्रह्मगिरी
•सहायक नदी:हेमावती,
लोकपावना,
शिमला, भवानी,
अमरावती,
स्वर्णवती कर्नाटक,
तमिलनाडु
---------------------------------------
24 नर्मदा नदी
•लम्बाई: 1,312km
•उद्गम स्थल :अमरकंटक चोटी
•सहायक नदी: तवा, शेर, शक्कर,
दूधी, बर्ना मध्य प्रदेश,
गुजरात
भारत की नदियां और उनका विस्तारित रूप की जानकारी।।
जमानत राशि
* भारत को पूरी दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना जाता है देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था ठीक से चलाने के लिए सामान्यतः 5 वर्ष के अन्तराल पर चुनाव कराये जाते हैं।
* चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों को चुनाव आयोग के पास कुछ जरूरी कागजात जैसे अपनी क्वालिफिकेशन, आय, वैवाहिक स्थिति आदि के बारे में डिटेल देनी होती है।
* इसके अलावा चुनाव में पर्चा भरते समय कुछ रुपये भी जमा करने पड़ते हैं जिसे जमानत राशि कहते हैं।
* चुनाव का पर्चा भरते समय प्रत्याशियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 34 1 (a) के अनुसार ‘संसदीय निर्वाचन क्षेत्र’ के लिए चुनाव लड़ने के लिए 25 हजार रुपये की सिक्यूरिटी राशि और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए 10 हजार रुपये की राशि जमा करनी होती है।
* लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 34 1(b) के अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी को इन दोनों चुनाव के लिए सिर्फ आधी राशि जमा करनी होती है।
* अतः चुनाव आयोग के पास जमा की गयी इस राशि को ही चुनाव में जमानत कहा जाता है।
* जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 158, में उम्मीदवारों द्वारा जमा की गई राशि के लौटाने के तरीकों के बारे में बताया गया है इन्हीं तरीकों में एक तरीका है जो यह तय करता है कि किस प्रत्याशी की जमानत राशि जब्त होगी।
* दरअसल नियम यह है कि यदि किसी प्रत्याशी को किसी निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल विधिमान्य मतों की संख्या के छठे भाग या 1/6 से कम वोट मिलते हैं तो उसकी जमानत जब्त (Forfeiture of Security Deposit) मान ली जाती है।
* अर्थात इस प्रत्याशी द्वारा चुनाव आयोग के पास जो 25 हजार या 10 हजार या कोई अन्य राशि जमा की थी वह उसको वापस नहीं मिलेगी यानी जमा राशि आयोग की हो जाती है इसे प्रत्याशी की जमानत जब्त होना कहा जाता है।
* उदाहरण के तौर पर जैसे किसी विधानसभा सीट पर यदि 1 लाख वोटिंग हुई तो जमानत बचाने के लिए प्रत्येक प्रत्याशी को छठे भाग से अधिक यानि करीब 16 हजार 666 वोटों से अधिक वोट लेनें ही होंगे।
● जमानत राशि निम्न परिस्तिथियों में वापस की जाती है;
> उम्मीदवार को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची में नहीं दिखाया गया है, अर्थात, या तो उसका नामांकन खारिज कर दिया गया था या उसके नामांकन स्वीकार किए जाने के बाद, उसने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है.
या
> उम्मीदवार मतदान शुरू होने से पहले मर जाता है; या
> वह चुनाव जीत जाता है; या
> वह निर्वाचित नहीं है, लेकिन चुनाव में सभी उम्मीदवारों द्वारा मतदान किए गए कुल वैध मतों में से 1/6 से अधिक प्राप्त करता है
> यदि उम्मीदवार चुनाव जीत जाता है लेकिन वह कुल वैध मतों के 1/6 मत प्राप्त नहीं कर पाता है तो भी उसकी जमानत राशि वापस कर दे जाती है।
* जी हैं हमारे देश में ऐसे भी कई मामले आ चुके हैं जब व्यक्ति कुल मतों का 1/6 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता है तो भी उसे जीता हुआ माना जाता है क्योंकि उसने सबसे अधिक वोट प्राप्त किये होते हैं।
* नोट: यदि उम्मीदवार ने कुल वैध मतों की कुल संख्या का ठीक ठीक1/6 वाँ हिस्सा प्राप्त कर लेता है तो भी जमानत जब्त मानी जाती है।
* सारांशतः यह कहा जा सकता है कि चुनाव आयोग देश में साफ सुथरे चुनाव कराने की दिशा में कई कदम उठाता है इन्ही उपायों में से एक उपाय चुनाव के पूर्व जमा करायी गयी जमानत राशि होती है।
* इस राशि को इसलिए जमा कराया जाता है ताकि केवल सीरियस उम्मीदवार ही चुनाव लड़ें लेकिन चुनाव आयोग का यह कदम काफी मालूम नहीं पड़ता है क्योंकि जमानत की राशि बहुत ही कम है और उम्मीदवार अपना नामांकन कर देते हैं और बाद में किसी अन्य पार्टी से पैसे ऐंठने के बाद अपना पर्चा वापस ले लेते हैं।
भारत के खनिज संसाधन - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. भारत में सर्वप्रथम 1774 ई. में कोयला का उत्खनन किस स्थान पर किया गया? [PPSC]
(A) झरिया (B) रानीगंज (C) गिरिडीह (D) कर्णपुरा
(Ans : B)
2. सिंहभूम (झारखण्ड) किसके लिए प्रसिद्ध है? [SSC Grad.]
(A) कोयला (B) लोहा (C) ताँबा (D) ऐलुमिनियम
(Ans : C)
3. निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौन-सा है जो गंधक (सल्फर) के उत्पादन में आगे हैं? [UPSC]
(A) असम (B) महाराष्ट्र (C) पंजाब (D) तमिलनाडु
(Ans : B)
Read : भारत का भूगोल | जलवायु | मिट्टी | पर्वत | नदियाँ | परियोजनाएँ | उद्योग | परिवहन
4. गुजरात में बड़ौदरा क्षेत्र की मोतीपुरा खान में कौन-सा पत्थर निकाला जाता है? [MP Police]
(A) लाल संगमरमर (B) काला संगमरमर (C) सफेद संगमरमर (D) इनमें से सभी
(Ans : C)
5. निम्न में से कौन-सा राज्य प्रमुख कोयला उत्पादक नहीं है? [RRB]
(A) छत्तीसगढ़ (B) प. बंगाल (C) महाराष्ट्र (D) राजस्थान
(Ans : D)
6. भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है? [SSC]
(A) केरल (B) ओडिसा (C) मध्य प्रदेश (D) झारखण्ड
(Ans : B)
भारत के खनिज संसाधन
7. निम्नलिखित जिलों में से किस एक में हाल ही हीरायुक्त किम्बरलाइट के वृहत भण्डार पाए गए हैं? [SSC Grad.]
(A) होशंगाबाद (B) रायपुर (C) सम्बलपुर (D) वारंगल
(Ans : B)
8. निम्नलिखित में से कहाँ से उत्तम किस्म के लौह-अयस्क की प्राप्ति होती है? [LIC (ADO)]
(A) जादूगोड़ा से (B) बैलाडीला से (C) लोहरदगा से (D) अभ्रकी पहाड़ी से
(Ans : B)
9. झरिया किस खनिज उत्पादन के लिए भारत में प्रसिद्ध है? [Force]
(A) लोहा (B) कोयला (C) अभ्रक (D) ताँबा
(Ans : B)
10. कर्नाटक राज्य में स्थित बाबा बूदन की पहाड़ियाँ निम्नलिखित में से किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध है? [B.Ed.]
(A) यूरेनियम (B) लौह-अयस्क (C) बॉक्साइट (D) मैंगनीज
(Ans : B)
11. निम्नलिखित में से सोने की सर्वाधिक मात्रा उत्पादित करने वाला राज्य कौन-सा है? [SSC]
(A) कर्नाटक (B) आन्ध्र प्रदेश (C) झारखण्ड (D) छत्तीसगढ़
(Ans : A)
12. भारत डाननामाइट लिमिटेड केन्द्र कहाँ स्थित है? [BPSC (Pre)]
(A) कोलकाता (B) हैदराबाद (C) चेन्नई (D) दिल्ली
(Ans : B)
भारत के खनिज संसाधन
13. इसकी खोज के लिए आन्ध्र प्रदेश में तुमलापल्ली विश्व के मानचित्र पर आ गया है? [SSC CPO (SI)]
(A) सबसे बड़ी कोयला खानें (B) सबसे बड़ी अभ्रक (माइका) खानें
(C) सबसे बड़ी टंग्स्टन खानें (D) सबसे बड़ी यूरेनियम खानें
(Ans : D)
14. खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है? [RRB]
(A) सोना (B) ताँबा (C) एल्युमिनियम (D) उर्वरक
(Ans : B)
15. बैलाडिला किसके लिए प्रसिद्ध है? [RRB]
(A) बॉक्साइट (B) लौह-अयस्क (C) ताँबा (D) कोयला
(Ans : B)
16. झरिया कोयला की खानें देश के किस राज्य में है? [RRB]
(A) आन्ध्र प्रदेश (B) पश्चिम बंगाल (C) झारखण्ड (D) ओडिसा (Ans : C)
17. भारत में यूरेनियम खदान कहाँ स्थित है? [RRB]
भारत के खनिज संसाधन
(A) अल्वाय (B) जादूगोड़ा (C) खेतड़ी (D) सिंहभूम
(Ans : B)
18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य भारत में अभ्रक का सबसे प्रमुख उत्पादक है? [UPPSC (Pre)]
(A) झारखण्ड (B) कर्नाटक (C) राजस्थान (D) मध्य प्रदेश
(Ans : A)
19. जिप्सम प्रचुर मात्रा में कहाँ उपलब्ध है? [SSC]
(A) बिहार (B) गुजरात (C) मध्य प्रदेश (D) राजस्थान
(Ans : D)
20. निम्नलिखित में से किस आण्विक खनिज के संचित भण्डार की दृष्टि से भारत विश्व में प्रथम स्थान रखता है? [JPSC]
(A) यूरेनियम (B) थोरियम (C) ग्रेफाइट (D) एण्टीमनी
(Ans : B)
भरतनाट्यम (नृत्य)
* नृत्य विधा का सर्वाधिक प्राचीन रूप , भरतनाट्यम का नाम भरत मुनि तथा “नाट्यम” शब्द से मिलकर बना है।
* तमिल में नाट्यम शब्द का अर्थ नृत्य होता है।
* यद्यपि अन्य विद्वान “भरत” नाम का श्रेय “भाव” “राग” तथा “ताल” को देते है।
* इस नृत्य विधा की उत्पति का संबध तमिलनाडू के मन्दिर नर्तको अथवा देवदासियो की एकल नृत्य प्रस्तुति “सादिर” से है इसलिए इसे “दाशीअट्टम” भी कहा जाता है।
* देवदासी प्रथा के अवसान के पश्चात यह कला भी लगभग लुप्तप्राय हो चली थी।
* तथापि एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी ई.कृष्णन अय्यर के प्रयासों से इस नृत्य विधा को पुनर्जीवित कर दिया।
* पूर्व में इस नृत्य विधा पर एकल महिला नर्तको द्वारा अभिनीत की जाती हटी पुनर्जीवित होने के बाद पुरुषो और कलाकार समूहों में यह विधा उत्तरोतर लोकप्रिय होती चली गयी।
* भरतनाट्यम के अन्य समर्थक रुक्मिणी देवी अरुंडेल को इस नृत्य को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए याद किया जाता है।
* 19वी शताब्दी के पूर्व में तंजावुर के चार नृत्य शिक्षको ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति के अवयवो को परिभाषित किया।
* अलारिप्पू – यह प्रदर्शन का आह्वानकारी भाग है जिसमे आधारभूत नृत्य मुद्राए सम्मिलित होती है तथा इसे लयबद्ध शब्दांशो के साथ प्रस्तुत किया जाता है इसका उद्देश्य ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करना है।
* जातिस्वरम – यह नृत्य घटक है और अभिव्यक्ति रहित है इसमें विभिन्न मुद्राए और हरकते शामिल है।
* शब्दम – यह गीत में अभिनय को अभिव्यक्त शब्दों के साथ समाविष्ट करने वाला नाटकीय तत्व है सामान्यत” इसे ईश्वर की प्रशंसा में प्रयुक्त किया जाता है।
भरतनाट्यम (नृत्य)
* वर्णम – यह नृत्य घटक है यह नृत्य और भावनाओं का समायोजन है और सम्पूर्ण प्रदर्शन में सबसे महत्वपूर्ण भाग है कहानी व्यक्त करने के लिए ताल और राग के साथ तालमेल बिठाया जाता है।
* पद्म – यह कलाकार द्वारा आध्यात्मिक संदेश के अभिनय पर प्रवीणता संदर्भित करता है संगीत हल्का हो जाता है और नृत्य भावनात्मक हो जाता है।
* जावली – यह अपेक्षाकृत तीव गति के साथ प्रस्तुत लघु प्रेमगीति काव्य होता है।
* थिल्ल्न – यह प्रस्तुतिकरण की समापन अवस्था है और उसमे विशुद्ध नृत्य के साथ उल्लासपूर्ण गति तथा जटिल लयबद्ध स्पंदन को समाविष्ट किया जाता है।
* “तंजौर चतुष्क” के नाम से विख्यात तंजावुर के ये चार शिक्षक चिनियाह , पोनियाह , वादिवेलु तथा शिवनन्दम के नाम से जाने जाते है उनके संरक्षण में भरतनाट्यम को तंजौर नाट्यम के नाम से भी ख्याति मिली।
* भरतनाट्यम को प्राय: “अग्नि नृत्य” के नाम से भी जाना जाता है चूँकि यह मानव शरीर में अग्नि की अभिव्यति करता है
* भरतनाट्यम में अधिकाँश मुद्राए लहराती हुयी आग की लपटों से सादृश्य रखती है।
* नृत्य की इस विधा में नृत्य के दोनों पक्षों “तांडव तथा लास्य” पर समान मात्रा में बल दिया जाता है और मुख्य रूप से मुद्राओं को केंद्र में रखा जाता है।
भरतनाट्यम (नृत्य)
* मुख्य मुद्राओं में से एक है “कटाकमुख हस्त” जिसमे तीन उंगलियों को जोडकर ॐ का प्रतीक निर्मित किया जाता है।
* भरतनाट्यम की प्रस्तुती में घुटने अधिकांशत: मुड़े होते है तथा शरीर का भार दोनों पैरो पर समान रुप से वितरित किया जाता है।
* इसे “एक्चर्य लास्य्म” शैली से भी पहचाना जाता है जिसमे एक ही नर्तक बहुत सी अलग अलग भूमिकाओं को निभाता है।
* भरतनाट्यम के प्रमुख कलाकार यामिनी कृष्णमूर्ति , लक्ष्मी विश्वनाथन , पद्मा सुब्रह्मण्यम , मृणालिनी साराभाई इत्यादि शामिल है।
बेलारूस (Belarus)
* बेलारूस शब्द का अर्थ है ‘श्वेत रूस।’
* प्राचीन बेलारूस में बस्तियों के पहले संकेत लगभग 100,000-35,000 साल पुराने हैं।
* बेलारूस 26 दिसंबर 1991 को स्वतंत्र हुआ यह 3 जुलाई को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है।
* भूमि क्षेत्र के संदर्भ में, बेलारूस ग्रेट ब्रिटेन और रोमानिया के पीछे यूरोपीय देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है।
* यह आम तौर पर दलदली भूमि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
* बेलारूसी अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि और विनिर्माण उद्योगों पर निर्भर है।
* बेलारूस में बेरोजगारी की दर 0.8% (2016) है।
* समुद्र तल से 345 मीटर (1,130 फीट) की ऊंचाई पर Dzyarzhynskaya Hara, बेलारूस में स्थित है।
* बेलारूस में संपत्ति के अधिकारों और भ्रष्टाचार के उच्च स्तर का संरक्षण बहुत कम है।
* बेलारूस के संविधान के पारित होने के साथ, 1994 में बेलारूस के राष्ट्रपति का कार्यालय बनाया गया था।
* यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने 1994 में अपने चुनाव के बाद से देश के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया है इस प्रकार, वे आज तक बेलारूस के पहले और एकमात्र राष्ट्रपति हैं।
बेलारूस (Belarus)
* बेलारूस में व्यक्तिगत आयकर दर 13% है।
* देश भारी मात्रा में रियायती रूसी ऊर्जा पर निर्भर है।
* साइमन कुजनेट नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले बेलारूसी बन गए उन्होंने 1971 में अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार जीता।
* बेलारूस में Białowieża वन 800 यूरोपीय जेलों का घर है, यूरोप का सबसे भारी भूमि पशु है जंगल एक यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल और संरक्षण का एक यूरोपीय संघ नेचुरा 2000 विशेष क्षेत्र भी है।
* जंगल 141,885 हेक्टेयर के कुल क्षेत्र को कवर करता है।
* बेलारूस दुनिया का 93 वां सबसे अधिक आबादी वाला देश है।
* रूस बेलारूस का सबसे बड़ा राजनीतिक और आर्थिक साझेदार है।
* बेलारूस के बाहरी व्यापार में रूस का लगभग 48% हिस्सा है, जबकि बेलारूस में रूस के व्यापार का लगभग 6% हिस्सा है।
* बेलारूस में सबसे लोकप्रिय खेलों में एथलेटिक्स, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, स्कीइंग, बायथलॉन, आइस हॉकी, टेनिस, तलवारबाजी, कुश्ती, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, तैराकी, शतरंज और चेकर्स शामिल हैं।
* आइस हॉकी देश के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है।
* बेलारूस का राजधानी मिन्स्क देश का सबसे आर्थिक रूप से विकसित शहर है यह औद्योगिक और बेलारूस का शैक्षिक केंद्र है।
* खेल “टैंक की दुनिया,” और प्रसिद्ध Viber ऐप बेलारूस से उत्पन्न हुआ।
* बेलारूस में चार यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं।
बेलारूस (Belarus)
* मिन्स्क में ence इंडिपेंडेंस एवेन्यू ’बेलारूस में सबसे लंबी सड़क (15 किमी) है इस गली का नाम अब तक 14 बार बदला जा चुका है।
* द्वितीय विश्व युद्ध ने बेलारूस की आबादी के लगभग 25% लोगों की जान ले ली।
* प्राइमरी तराई ओक की लकड़ियाँ केवल Pripyatski National Park में पाई जा सकती हैं, जो बेलारूस में है।
* देश का लगभग 45% भाग वन भूमि से आच्छादित है।
* बेलारूस में भी पहली बार होने वाली बाइबलों में से एक को छापने का गौरव प्राप्त है यह 1517 में प्राग में किया गया था।
* बेलारूस के राष्ट्रीय पुस्तकालय में विभिन्न मीडिया के 8 मिलियन आइटम हैं।
* द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, बेलारूस में 800,000 से अधिक यहूदी लोगों को जर्मनों ने मार डाला था।
* बेलारूस के लोग आलू के साथ कम से कम 300 विभिन्न व्यंजन बना सकते हैं।
* बेलारूस को छोड़कर सभी यूरोपीय देशों में मृत्युदंड पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है।
* देश की लगभग 40-45% आबादी 25-54 वर्ष की है।
* देश अपने सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 6% स्वास्थ्य देखभाल पर खर्च करता है और इसकी 99.7% साक्षरता दर है।
* देश एक मध्यम महाद्वीपीय जलवायु का अनुभव करता है।
बेलारूस (Belarus)
* दो आधिकारिक भाषाएं हैं: रूसी और बेलारूसी।
* बेलारूस यूरोप का एकमात्र ऐसा देश है, जिसकी न समुद्र तक पहुंच है और न पहाड़ों की।
* बेलारूस में, हर दूसरा बच्चा एक प्रोग्रामर बनना चाहता है।
* बाइबल सबसे पहले 1517 में बेलारूसी भाषा में छपी थी।
सामान्य ज्ञान
Q. वह प्राचीन स्थल जहा साठ हजार मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत का वाचन किया गया था?
(a) अहिच्छत्र
(b) काम्पिल्य
(c) हस्तिनापुर
(d) नैमिषारण्य
D
Q. उदयन-वाससवदता की कथा सबंधित है?
(a) श्रावस्ती से
(b) कोशाम्बी से
(c) मथुरा से
(d) महिष्मति से
B
Q. कोशाम्बी स्थित प्रभासगिरी स्थल का सबंध है?
(a) बोद्ध से
(b) जैन से
(c) शेव से
(d) वैष्णव से
B
Q. सहेत-महेत का संबध किस जनपद से है?
(a) कोशाम्बी
(b) कुशीनगर
(c) सारनाथ
(d) श्रावस्ती
C
Q. निम्नलिखित में से को बोद्ध परिपथ का भाग नही है?
(a) कपिलवस्तु
(b) कुशीनगर
(c) संकिसा
(d) श्रावस्ती
C
Q. महोदया किसका प्राचीन नाम है?
(a) इलाहाबाद
(b) कन्नोज
(c) खजुराहो
(d) झांसी
B
640. बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया था?
(a) माउटआबू
(b) सरधना
(c) कानपुर
(d) नैनीताल
B
Q. उतर प्रदेश में चक्रतीर्थ एवं व्यास गद्दी कहा है?
(a) अयोध्या
(b) प्रयाग
(c) मथुरा
(d) नैमिषारण्य
D
Q. देवा शरीफ किस जनपद में है?
(a) बहराइच
(b) बाराबंकी
(c) लखनऊ
(d) उन्नाव
B
Q. उतर प्रदेश के किस जनपद को तीर्थराज की संज्ञा दी गई है?
(a) अयोध्या
(b) मथुरा
(c) काशी
(d) इलाहाबाद
D
सामान्य ज्ञान
Q. कुरु महाजनपद का सबंध उतर प्रदेश के किस जनपद से है?
(a) बरेली
(b) मेरठ
(c) मथुरा
(d) इटावा
B
Q. बांस खेडा किस जनपद में अवस्थित है?
(a) मेरठ
(b) बरेली
(c) बुलंदशहर
(d) शाहजहापुर
D
Q. बोद्ध विहार जेतवन कहा अवस्थित है?
(a) श्रावस्ती
(b) सिद्दार्थ नगर
(c) वाराणसी
(d) कुशीनगर
A
Q. रंगनाथ जी का मन्दिर कहा है?
(a) आगरा
(b) मथुरा
(c) बरसाना
(d) वृन्दावन
D
Q. श्रंगवेरपुर वर्तमान में कहा है?
(a) चित्रकूट
(b) अयोध्या
(c) प्रयाग
(d) काशी
C
Q. ब्रह्मासारिणी किस स्थान का मूल नाम था?
(a) वृन्दावन
(b) बरसाना
(c) मथुरा
(d) चित्रकूट
B
Q. विध्यवासिनी देवी का प्रसिद्ध मन्दिर किस जनपद में है?
(a) वाराणसी
(b) इलाहाबाद
(c) मिर्जापुर
(d) फतेहपुर
C
Q. श्रंगी ऋषि का मन्दिर किस जनपद में स्थित है?
(a) कन्नोज
(b) बरेली
(c) फर्रुखाबाद
(d) शाहजहापुर
C
Q. प्राचीन ब्रह्मावर्त तीर्थ वर्तमान में कहा अवस्थित है?
(a) बिठुर
(b) चित्रकूट
(c) बरसाना
(d) प्रयाग
A
Q. नाथ सम्प्रदाय का सिद्धपीठ गोला गोकर्ण नाथ किस जनपद में है?
(a) गोरखपुर
(b) गोंडा
(c) लखीमपुर खोरी
(d) कुशीनगर
C
सामान्य ज्ञान
2. The mutation theory of evolution was enunciated by
विकास के उत्परिवर्तन के सिद्धांत को किसके द्वाराअभिव्यक्त किया गया था?
(a) Huxley / हक्सले
(b) Darwin / डार्विन
(c) Lamarck / लैमार्क
(d) Hugo de Vries / ह्यूगो डे विल्स
D
4. The main factor of evolution is-
विकास का मुख्य कारक है–
(a) Mutation / परिवर्तन
(b) Achieved quality / प्राप्त गुणवत्ता
(c) Vaginal birth / योनि जन्म
(d) Natural selection / प्राकृतिक चयन
D
Sol. According to Darwin’s theory of evolution, natural selection is one of the basic mechanism of evolution along with mutation, migration and genetic drift.
5. ‘TOMS’ tool is used?
‘टॉम्स’ उपकरण का उपयोग होता है?
(a) In measuring the amount of ozone in the atmosphere/ वायुमंडल में ओजोन की मात्रा मापने में
(b) In measuring the pollution of the atmosphere/ वायुमंडल की प्रदुषण की मात्रा मापने मे
(c) In measuring the amount of CO2 in the atmosphere/ वायुमंडल में CO2 की मात्रा मापने में
(d) In measuring the amount of air pollution in the atmosphere/ वायुमंडल में वायु प्रदुषण की मात्रा मापने में
A🙄✔️
सामान्य ज्ञान
6. Alfa toxins are produced by –
अल्फा विषाक्त पदार्थ किसके द्वारा निर्मित होते हैं
(a) Fungi/ कवक
(b) Algae/ शैवाल
(c) Bacteria/ जीवाणु
(d) Viruses / वायरस
C ✔️
7._____ Is the famous Indian named ‘Mr. Ozone’?
‘मिस्टर ओजोन’ के नाम से प्रसिद्ध भारतीय है?
(a) Prof. K. R. Ramnathan/ प्रो. के. आर. रामनाथ
(b) Prof. K. R. Kothari/ प्रो. के. आर. कोठारी
(c) P. Krishna Murthy/ पी. कृष्णा मूर्ति
(d) G. P. Shah/ जी. पी. शाह
A🙄✔️
8. Pleura is the covering of –
प्लयूर किसका आवरण है–
(a) Liver/ यकृत
(b) Kidney/ वृक्क
(c) Heart / हृदय
(d) Lung / फेफड़ा
D
9. Largest source of Formaldehyde pollution in the room is-
कमरे में फरमेल्डीहाइड प्रदुषण का सबसे बड़ा स्त्रोत है–
(a) Utensils/ बर्तन
(b) Candle/ मोमबत्ती
(c) Furniture/ फर्नीचर
(d) Phenyl/ फिनाइल\
C
10 …….is credited for implementing ECOLOGY first?
इकोलॉजी (ECOLOGY) को सर्वप्रथम प्रतिपादित करने का श्रेय जाता है?
(a) Ernst Haeckel/ आर्नेस्ट हीकल
(b) AG Tresle/ ऐ.जी. टाँसले
(c) Reiter/ रीटर
(d) Ondum/ ओंडम
A
11. Which of the following species is the largest of the ‘toothed-whales?
निम्नलिखित में से कौन सी प्रजाति ‘दांतदार व्हेल‘ में सबसे बड़ी है?
(a) Finback whale / फ़िनबैक व्हेल
(b) Blue whale / ब्लू व्हेल
(c) Sperm whale / स्पर्म व्हेल
(d) Humpback whale / हंपबैक व्हेल
C
Sol. The sperm whale (Physeter microcephalus) is the largest of the toothed whales with males growing up to 20 meters in length. The mass of sperm whales ranges between 35000-57000 kg. Female only weight about 1/3 of the males.
12. Which among the following one lays eggs and does not produce young ones directly?
निम्नलिखित में से कौन अंडे देता है और सीधे बच्चो को जन्म नहीं देता है?
(a) Echidna / इकिडना
(b) Kangaroo / कंगारू
(c) Porcupine / साही
(d) Whale / व्हेल
A
सामान्य ज्ञान
Sol. Echidnas sometimes known as spiny anteaters belong to the family Tachyglossidae in the monotreme order of egg-laying mammals.
13. Seal is the species of-
सील किसकी प्रजाति है–
(a) fish / मछली
(b) bird / चिड़िया
(c) Reptiles / सरीसृप
(d) mammal / स्तनपायी
D
Sol. Seals are semi-aquatic mammals, they are in a group called pinnipeds mean fin-footed. All seals are carnivores. Their diet consists of mostly fish, crustaceans, and shellfish.
14. The poisonous element found in the ink of the newspaper-
अखबार की स्याही में पाया जाने वाला जहरीला तत्व-
(a) Cadmium/ कैडमियम
(b) Napthylamine/ नेप्थाइलमाइन
(c) Mercury/ पारा
(d) Manganese/ मैंगनीज
B
15. Synecology is the study of?
सिन्कोलॉजी किसका अध्ययन है
(a) Sphere/ गोला
(b) Chemical/ रासायनिक
(c) Medicine/ चिकित्सा
(d) Ecosystem/ पारिस्थितिकी तंत्र
D
16.Rate of change of momentum of an object is equal to the ….
किसी वस्तु की गति में परिवर्तन की दर… के बराबर होती है
(a) Area / क्षेत्र
(b) Pressure / दबाव
(c) Force / फोर्स
(d) Velocity / वेग
C
18.Which chemical compound is used in making of dyes?
डाई बनाने में किस रासायनिक यौगिक का उपयोग किया जाता है?
(a) Chromium/ क्रोमियम
(b) Uranium/ यूरेनियम
(c) Azo/ आज़ो
(d) Salt/ नमक\
C?
सामान्य ज्ञान
19.A special scent of ocean is due to which element?
समुद्र की एक विशेष महक जिस पदार्थ के कारण होती है?
(a) Dimethyl sulphide/ डाइमेथाइल सल्फाइड
(b) Sodium phosphate/ सोडियम फास्फेट
(c) Hydrogen sulphide/ हिद्रोजन सल्फाइड
(d) Sodium Chloride/ सोडियम क्लोरिइड
C
. BMD test is held for diagnosis of-
BMD टेस्ट _ के रोगनिर्णय के लिए किया जाता है –
(a) Dengue(डेंगू)
(b) Malaria(मलेरिया)
(c) Osteoporosis(ऑस्टियोपोरोसिस)
(d) AIDS(एड्स)
C✅✅
The liver disease Hepatitis-B is caused by-
यकृत रोग हेपेटाइटिस-बी का कारण होता है-
(a) DNA Virus(डीएनए वायरस)
(b) RNA Virus(आरएनए वायरस)
(c) Bacterium(जीवाणु)
(d) Platyhelminth(प्लेटीहेलमिनट)
A✅✅
What is hydroponics?
हाइड्रोपोनिक्स क्या है?
(a) Plant without soil enrichmen(मृदा संवर्धन के बिना पौधा)
(b) Grafting plant(निरोपण पौधा)
(c) Study of vegetables(सब्जियों का अध्ययन)
(d) Soil conservation(मृदा संरक्षण)
A
The major chemical compound found in human kidney stones is:
मानव की गुर्दा पथरी में पाया गया प्रमुख रासायनिक अवयव है:
(a) Urea(यूरिया)
(b) Calcium carbonate(कैल्शियम कार्बोनेट)
(c) Calcium oxalate(कैल्शियम ऑक्सलेट)
(d) Calcium sulphate(कैल्शियम सल्फेट)
C
[02/06, 1:55 pm] +91 77440 01766: जय श्री राम:
वायुमण्डल की सबसे निचली परत कहलाती है ?
(A) क्षोभ मण्डल
(B) समतल मण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) मध्य मण्डल
A
चक्रवात की आकृति इनमें से किस प्रकार की होती है ?
(A) गोलाकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) अण्डाकार
(D) इनमें से कोई नहीं
C
चक्रवात का शान्त क्षेत्र क्या कहलाता है ?
(A) चक्षु
(B) परिक्षेत्र
(C) केन्द्र
(D) गर्त
A
Mansarovar lake is situated in –
मानसरोवर झील __ में स्थित है.
(a) Nepal(नेपाल)
(b) India(भारत)
(c) Tibet(तिब्बत)
(d) Bhutan(भूटान)
C
The Continent through which the imaginary lines of Tropic of Cancer, Tropic of Capricorn and Equator pass is –
महाद्वीप जिसके माध्यम से काल्पनिक कर्क रेखाएं, मकर रेखा और भूमध्य रेखा गुजरती हैं –
(a) Africa(अफ्रीका)
(b) Australia(ऑस्ट्रेलिया)
(c) Europe(यूरोप)
(d) Asia(एशिया)
A
Which is the most stable ecosystem?
सबसे स्थिर पारिस्थितिकी तंत्र कौन सा है?
(a) Desert(रेगिस्तान)
(b) Ocean(महासागर)
(c) Mountain(पर्वत)
(d) Forest(वन)
B
सामान्य ज्ञान
Which of the following rivers makes an estuary?
निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नदी एक मुहाना बनाती है?
(a) Cauvery(कावेरी)
(b) Krishna(कृष्णा)
(c) Narmada(नर्मदा)
(d) Ganga(गंगा)
c
Which one of the following coasts of India is most affected by violent tropical cyclones?
भारत के निम्नलिखित किन क्षेत्रों में से कौन सा हिंसक उष्णकटिबंधीय चक्रवातों से सर्वाधिक प्रभावित है?
(a) Malabar(मालाबार)
(b) Andhra(आंध्र)
(c) Konkan(कोंकण)
(d) Gujarat(गुजरात)
B
जो पठार चारों ओर से पर्वत-मालाओं द्वारा घिरे होते हैं, क्या कहलाते हैं? [GIC]
(A) गिरिपद पठार (B) तटीय पठार
(C) अन्तरापर्वतीय पठार (D) वायव्य पठार
C
विश्व में उत्पन्न होने वाली फसलों तथा खाद्य वस्तुओं का लगभग कितने प्रतिशत
भाग मैदानों में उपजाया जाता है? [B.Ed.]
(A) 65% (B) 70%
(C) 85% (D) 95%
C? 🤔
दक्षिणी आल्प्स पर्वत-श्रेणी कहाँ स्थित है? [ITI]
(A) ऑस्ट्रेलिया (B) न्यूजीलैंड
(C) दक्षिणी अफ्रीका (D) इण्डोनेशिया
B
राँची का पठार निम्नलिखित में से क्या है? [B.Ed.]
(A) एक पेडीप्लेन (B) एक उत्थित पेनीप्लेन
(C) एक संरचनात्मक मैदान (D) पर्वतपदीय पठार
B
गोबी डेजर्ट एशिया में सबसे बड़ा मरुस्थल क्षेत्र है, यह दक्षिण मंगोलिया के प्रदेशों तथा ...... के उतरी प्रदेशों को आच्छादित करता है?(a) भारत(b) ऑस्ट्रेलिया(c) नेपाल(d) चीन
D
इनमे से कौनसा एक विश्व का सबसे बड़ा शीतोष्ण मरुस्थल है?(a) पेटागोनियन मरुस्थल(b) तकलामाकन मरुस्थल(c) ईरानी मरुस्थल(d) तुर्कमान मरुस्थल
B
अटाकामा मरुस्थल किस दक्षिणी अमेरिकी देश में है?(a) चिली(b) पेरू(c) ब्राजील(d) कोलम्बिया
a
विश्व का मरुस्थल विहीन महाद्वीप है?(a) एशिया(b) यूरोप(c) अफ्रीका(d) ऑस्ट्रेलिया
B
विश्व में सबसे शुष्कतम मरुस्थल है?(a) कालाहारी(b) सहारा(c) अटाकामा(d) थार
C
कालाहारी रेगिस्तान कहाँ है?(a) दक्षिणी-पश्चिमी अफ्रीका(b) उतरी अफ्रीका(c) उतरी-पश्चिमी अफ्रीका
A
विश्व का सबसे बड़ा शीत मरुस्थल है?(a) गोबी(b) लूत(c) काविर(d) तकला माकन
A
कालाहारी मरुस्थल किस देश में स्थित है?(a) नामीबिया(b) ब्रिटेन(c) बोत्सवाना(d) ऑस्ट्रेलिया
C
सामान्य ज्ञान
(1) न्यू डेवलपमेंट बैंक के नए उपाध्यक्ष और मुख्य जोखिम अधिकारी (सीआरओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
A – रामदास विश्वकर्मा
B – अनिल किशोरा
C – अंकित मिश्रा
D – रामगोपाल वर्मा
(2) किसने कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु सॉलिडैरिटी ट्रायल शुरू किया ?
A – नासा
B – इसरो
C – भारतीय चिकित्सा परिषद
D – विश्व स्वास्थ्य संगठन
(3) “PAK DA स्टील्थ बॉम्बर” विमानों का निर्माण किस देश द्वारा किया जा रहा है ?
A – चीन
B – रूस
C – फ़्रांस
D – पाकिस्तान
(4) सिंगापुर में भारत का उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?
A – गोविन्द सिंह
B – स्मृति ईरानी
C – रामकृष्णन अय्यर
D – पेरियासामी कुमारन
(5) भारत ने किस राज्य की सड़कों को सुधारने हेतु एशियाई विकास बैंक के साथ $ 177 मिलियन के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
A – दिल्ली
B – गुजरात
C – उत्तरप्रदेश
D – महाराष्ट्र
(6) अपनी उपज ऑनलाइन बेचने के लिए किस कंपनी ने कर्नाटक मैंगो बोर्ड के साथ समझौता किया है ?
A – अमेजन
B – गूगल
C – फ्लिपकार्ट
D – स्नेपडील
(7) विश्व भूख दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 31 मई
B – 28 मई
C – 29 मई
D – 27 मई
(8) कौन सी राज्य सरकार अपने सभी नागरिकों के स्वास्थ्य डेटाबेस को बनाए रखने के उद्देश्य से एक परियोजना शुरू करने वाली है ?
A – दिल्ली
B – कर्नाटक
C – गुजरात
D – महाराष्ट्र
(9) कौन सी राज्य सरकार 800 किलोमीटर तक हर्बल सड़कों का विकास करेगी ?
A – हिमाचलप्रदेश
B – मध्यप्रदेश
C – उत्तर प्रदेश
D – बिहार
(10) हाल हो में किस राज्य द्वारा ‘वन धन स्कीम: कोविड-19 के बाद के सबक’ पर वेबीनार आयोजित किया गया है ?
A – हरियाणा
B – केरल
C – राजस्थान
D – असम
😌भारत के शहरो व राज्य के भौगोलिक उपनाम😌
1. ईश्वर का निवास स्थान - प्रयाग
2. पांच नदियों की भूमि -पंजाब
3. सात टापुओं का नगर- मुंबई
4. बुनकरों का शहर- पानीपत
5. अंतरिक्ष का शहर बेंगलुरू
6. डायमंड हार्बर -कोलकाता
7. इलेक्ट्रॉनिक नगर -बेंगलुरू
8. त्योहारों का नगर -मदुरै
9. स्वर्ण मंदिर का शहर -अमृतसर
10. महलों का शहर कोलकाता
11. नवाबों का शहर- लखनऊ
12. इस्पात नगरी -जमशेदपुर
13. पर्वतों की रानी -मसूरी
14. रैलियों का नगर -नई दिल्ली
15. भारत का प्रवेश द्वार मुंबई
16. पूर्व का वेनिस- कोच्चि
17. भारत का पिट्सबर्ग -जमशेदपुर
18. भारत का मैनचेस्टर- अहमदाबाद
19. मसालों का बगीचा -केरल
20. गुलाबी नगर- जयपुर
भारत के शहरो व राज्य के भौगोलिक उपनाम
21. क्वीन ऑफ डेकन- पुणे
22. भारत का हॉलीवुड -मुंबई
23. झीलों का नगर -श्रीनगर
24. फलोद्यानों का स्वर्ग -सिक्किम
25. पहाड़ी की मल्लिका -नेतरहाट
26. भारत का डेट्राइट -पीथमपुर
27. पूर्व का पेरिस- जयपुर
28. सॉल्ट सिटी- गुजरात
29. सोया प्रदेश -मध्य प्रदेश
30. मलय का देश- कर्नाटक
31. दक्षिण भारत की गंगा- कावेरी
32. काली नदी- शारदा
33. ब्लू माउंटेन - नीलगिरी पहाड़ियां
34. एशिया के अंडों की टोकरी - आंध्र प्रदेश
35. राजस्थान का हृदय - अजमेर
36. सुरमा नगरी - बरेली
37. खुशबुओं का शहर -कन्नौज
38. काशी की बहन -गाजीपुर
39. लीची नगर देहरादून
40. राजस्थान का शिमला -माउंट आबू
41. कर्नाटक का रत्न -मैसूर
42. अरब सागर की रानी -कोच्चि
43. भारत का स्विट्जरलैंड -कश्मीर
44. पूर्व का स्कॉटलैंड- मेघालय
45. उत्तर भारत का मैनचेस्टर - कानपुर
46. मंदिरों और घाटों का नगर - वाराणसी
47. धान का डलिया- छत्तीसगढ़
48. भारत का पेरिस -जयपुर
49. मेघों का घर -मेघालय
50. बगीचों का शहर- कपूरथला
भारत के शहरो व राज्य के भौगोलिक उपनाम
51. पृथ्वी का स्वर्ग -श्रीनगर
52. पहाड़ों की नगरी- डुंगरपुर
53. भारत का उद्यान -बेंगलुरू
54. भारत का बोस्टन -अहमदाबाद
55. गोल्डन सिटी -अमृतसर
56. सूती वस्त्रों की राजधानी - मुंबई
57. पवित्र नदी -गंगा
58. बिहार का शोक -कोसी
59. वृद्ध गंगा- गोदावरी
60. पश्चिम बंगाल का शोक- दामोदर
61. कोट्टायम की दादी- मलयाला
62. जुड़वा नगर --हैदराबाद- सिकंदराबाद
63. ताला नगरी -अलीगढ़
64. राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा- कानपुर
65. पेठा नगरी -आगरा
66. भारत का टॉलीवुड- कोलकाता
67. वन नगर -देहरादून
68. सूर्य नगरी -जोधपुर
🌺पुराना नाम – परिवर्तित नाम🌺
◆हबीबगंज रेलवे स्टेशन – अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन
◆फ़िरोजशाह कोटला स्टेडियम – अरुण जेटली स्टेडियम
◆भोपाल मेट्रो रेल – राजा भोज
◆बोगीबील पुल – अटल सेतू
◆नया रायपुर – अटल नगर
◆रोहतांग सुरंग (हिमाचल प्रदेश) – अटल सुरंग
◆बुंदेल खण्ड एक्सप्रेस-वे – – अटल पथ
◆हजरतगंज चौराहा – अटल चौक
◆देवधर हवाई अड्डा (प्रस्ता.) – अटल बिहारी वाजपेयी हवाई अड्डा
◆अलीगढ़ – – हरिगढ़
◆अहमदाबाद – कर्णावती
◆शिमला – श्यामला
◆साहिबगंज हार्बर – अटल बिहारी वाजपेयी हार्बर
◆अगरतला हवाई अड्डा – महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डा
◆छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट – छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशल एयरपोर्ट
◆कांडला बंदरगाह – – दीनदयालबंदरगाह
◆साबरमती घाट – अटल घाट
◆भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना – भामाशाह सुरक्षा कवच
◆मुगल सराय रेलवे स्टेशन – प. दीनदयाल उपध्याय रेलवे स्टेशन
पुराना नाम – परिवर्तित नाम
◆बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन – अमर शहीद राजा नाहरसिंह मैट्रो स्टेशन
◆गोरखपुर हवाई अड्डा – महायोगी गोरखनाथ हवाई अड्डा
◆मियों का बाड़ा, गांव (बारमर, राजस्थान) – महेश नगर
पिछले 20 साल मे रेलवे मे बार बार पूछे गये क्वेश्चन
1. न्यूटन के किस नियम से बल की परिभाषा प्राप्त
होती है? – प्रथम
2. टी–20 विश्व कप क्रिकेट में श्रीलंका को हराकर किसने वर्ल्ड कप
जीता?
– वेस्टइण्डीज
3. इमली में कौन–सा अम्ल पाया जाता है?
–टार्टरिक अम्ल
4. राज्यों में राष्ट्रपति शासन किसकी स्वीकृति से लागू किया जाता है?
– राष्ट्रपति
5. जम्मू–कश्मीर के अलग संविधान की चर्चा किस अनुच्छेद में मिलती है?
– 370
6. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
– 6
7. सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन–सा है?
– बृहस्पति
8. रुधिर में ग्लूकोज की मात्रा का बढ़ाना क्या कहलाता है?
– मधुमेह
9. कस्तूरी रंगन, सी आर चिदम्बरम और जॉर्ज फर्नांडीज में से किसे
भारतीय प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम का जनक माना जाता है?
– किसी को नहीं
10. गुरु नानक ने किसका उपदेश दिया?
– मानव बन्धुत का
11. सोडियम का सबसे अधिक पाया जाने वाला लवण क्या है?
–सोडियम क्लोराइड
पिछले 20 साल मे रेलवे मे बार बार पूछे गये क्वेश्चन
12. क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का स्थान कौन–सा
है?
– सातवाँ.
13. सम्राट अशोक पर कलिंग युद्ध के प्रभाव को किस पर देखा जा सकता है?
– चट्टान आलेख पर
14. चींटी, तिलचट्टा व खटमल में से किसे कीट कहते हैं?
– सभी को
15. किसी पदार्थ का वह केन्द्र जहाँ उसका सम्पूर्ण भार प्रभावी होता है, वह क्या कहलाता है?
– गुरुत्व केन्द्र.
16. अवध (लखनऊ) के अन्तिम नवाब कौन थे?
– वाजिद अली शाह
17. मोटर वाहन में पीछे का दृश्य दिखाने वाले दर्पण होते हैं?
– उत्तल
18. भारत के प्रथम ‘गवर्नर जनरल’ का पद किसे दिया गया था?
– वॉरेन हेस्टिंग्स
19. तम्बाकू में पाये जाने वाला रसायन क्या है?
– निकोटीन
20. भारत में न्यायपालिका किसकी देखरेख में काम करती है?
– स्वतन्त्र.
21. ‘बुद्ध’ के उपदेशों का मुख्य सम्बन्ध किससे था?
– विचारों और चरित्र की शुद्धता
22. विश्व में सबसे बड़ा और सबसे भारी स्तनधारी कौन–सा है?
– नीली ह्वेल
23. भारत सरकार ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर किस वर्ष में अपनाया गया था?
– 1952
24. ‘बी सी जी’ के टीके किस रोग के विरोध में लगाए जाते हैं?
– ट्यूबक्यूलोसिस
25. समाचार–पत्र, परिवार नियोजन, कारखाना व लोक स्वास्थ्य में से समवर्ती सूची का विषय कौन–सा नहीं है?
– लोक स्वास्थ्य
26. किस मुगल सम्राट ने सर्वप्रथम मराठों को उमरा वर्ग में सम्मिलित किया था?
– औरंगजेब
27. ‘प्रकाश वर्ष’ किसका एकक नहीं है?
–दूरी
पिछले 20 साल मे रेलवे मे बार बार पूछे गये क्वेश्चन
28. पौधों में जल के ऊपर की ओर गति कौन– सी कहलाती है?
– रसामोहन
29. आयकर कौन लगाता है?
– केन्द्र सरकार
30. विश्व की सबसे पुरानी संसद किस देश में है?
– ब्रिटेन.
31. मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने वाली सत्ता कौन–सी है?
– राष्ट्रपति
32. अंग्रेजों के खिलाफ ‘भारत छोड़ों’ आन्दोलन महात्मा गाँधी ने किस वर्ष में चलाया था?
– 1942 ई.
33. तृतीय पानीपत युद्ध में, मराठे किनसे पराजित हुए थे?
– अफगानों
34. अकबर ने किसके लिए राजपूतों की मित्रता और सहयोग माँगा था?
– मुगल साम्राज्य की नींव मजबूत करने
35. पर्यटकों के लिए आकर्षण केन्द्र ‘कबन पार्क’ किस शहर में स्थित है?
– बंगलुरु
36. तिरुवल्लुवर को समर्पित ‘वल्लुवर कोट्टम’ किस में स्थित है?
– तंजाऊर.
37. ‘ओणम’ पर्व कहाँ मनाया जाता है?
– केरल
38. ‘नाइटिंगेल ऑफ इण्डिया’ कौन कहलाती हैं?
– सरोजिनी नायडू.
39. किस चोल राजा ने सिलोन पर विजय पाई थी?
– राजेन्द्र.
40. लोक नृत्य ‘करगम’ किससे सम्बन्धित है? – तमिलनाडु
41. ‘अन्त्योदय कार्यक्रम’ का प्रमुख लक्ष्य क्या है?
– ग्रामीण गरीबों का उद्धार
42. दक्षिण अफ्रीका से लौटने पर गाँजीधी ने प्रथम सत्याग्रह किसमें शुरू किया था?
– चम्पारण
पिछले 20 साल मे रेलवे मे बार बार पूछे गये क्वेश्चन
43. विवेकानन्द शैल स्मारक कहाँ पर स्थित है?
–कन्याकुमारी
44. श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रमोचन स्थल किस राज्य में स्थित है?
– आन्ध्र प्रदेश
45. प्रतिध्वनि, ध्वनि तरंगों के किसके कारण उत्पन्न होती है?
– परावर्तन
SYMBOLS OF STATES In INDIA
🚦 ANDHRA Pradesh
🔷 Animal – Blackbuck
🔷 Bird – Indian Roller
🔷 Flower -Water Lily
🔷 State Dance – Kuchipudi
🔷 Tree – Neem
🔷 Sport – Kabaddi
🚦 ARUNACHAL PRADESH
🔷 Animal – Mithun(Gayal)
🔷 Bird – Great Hornbill
🔷 Flower – Foxtail Orchid
🔷 Tree – Hollong
🚦 ASSAM
🔷Animal – One Horned Rhinoceros
🔷Bird – White Winged Wood Duck
🔷Flower – Foxtail Orchid(Kopou phul)
🔷Tree – Hollong
🚦 BIHAR
🔷 Animal -Gaur
🔷 Bird – House Sparrow
🔷 Flower – Marigold
🔷Tree – Peepal
🚦 CHHATTISGARH
🔷 Animal – Wild Buffalo
🔷 Bird -Hill Myna
🔷 Tree – Sal
🚦 DELHI
🔷 Animal – Nilgai
🔷 Bird – House Sparrow
🚦 GOA
🔷 Animal – Gaur
🔷 Bird – Black-crested bulbul
🔷 Tree -Matti
🚦 GUJARAT
🔷 Animal – Asiatic Lion
🔷 Bird – Greater Flemingo
🔷 Flower – Marigold
🔷 Fruit – Mango
🔷Tree – Banyan
🚦 HARYANA
🔷 Animal – Blackbuck
🔷 Bird – Black Francolin
🔷 Flower – Lotus
🔷 Tree – Peepal
SYMBOLS OF STATES In INDIA
🚦 HIMACHAL PRADESH
🔷 Animal – Snow leopard
🔷 Bird – Western Tragopan
🔷Flower – Pink Rhododendron
🔷Tree – Deodar
🚦 JAMMU & KASHMIR
🔷Animal – Kashmir Stag(Hangul)
🔷 Bird – Black necked Crane
🔷 Flower- Lotus
🔷Tree – Chinar
🚦 JHARKHAND
🔷 Animal – Asian Elephant
🔷 Bird – Koel
🔷 Flower – Palash
🔷Tree – Sal
🚦 KARNATAKA
🔷 Animal – Elephant
🔷 Bird – Indian Roller
🔷 Dance – Yakshagana
🔷 Flower – Lotus
🔷Tree – Sandalwood
🚦 KERALA
🔷 Animal – Elephant
🔷 Bird – Great Hornbill
🔷 Dance – kathakali
🔷 Flower – Kanikonna
🔷 Fruit – Mango
🔷Tree – Coconut
🚦 MADHYA PRADESH
🔷 Animal – Swamp Deer
🔷Bird – Asian paradise flycatcher
🔷 Flower – Parrot Tree
🔷 Tree – Banyan
🚦 MAHARASHTRA
🔷 Animal- Giant Squirrel
🔷Bird – Yellow-footed green pigeon
🔷 Butterfly – Blue Mormon
🔷 Flower – Jarul
🔷 Tree – Mango
🚦 MANIPUR
🔷 Animal – Sangai
🔷Bird – Mrs. Hume’s pheasant
🔷 Flower – Shirui lily
🔷Tree – Toon
🚦 MEGHALAYA
🔷 Animal – Clouded leopard
🔷 Bird – Hill Myna
🔷 Flower – Lady slipper orchid
🔷 Tree -White teak
🚦 MIZORAM
🔷 Animal – Serow
🔷 Bird – Mrs. Hume’s Pheasant
🔷 Flower – Red vanda
🔷 Tree – Indian rose chestnut
SYMBOLS OF STATES In INDIA
🚦 NAGALAND
🔷 Animal – Mithun
🔷 Bird – Blyth’s tragopan
🔷 Flower- Rhododendron
🔷Tree – Alder
🚦 ODISHA
🔷 Animal – Sambar deer
🔷 Bird – Blue jay
🔷 Dance – Odissi
🔷 Flower – Asoka
🔷Tree – Ashwatha
🚦 PUNJAB
🔷 Animal – Blackbuck
🔷 Bird – Northern goshawk
🔷 Tree – Sheesham
🚦 RAJASTHAN
🔷 Animal – Camel
🔷 Bird – Great Indian bustard
🔷 Dance – Ghoomar
🔷 Flower – Rohira
🔷 Game – Basketball
🔷 Tree – Khejri
🚦 SIKKIM
🔷 Animal – Red panda
🔷 Bird – Blood pheasant
🔷 Flower – Noble orchid
🔷Tree – Rhododendron
🚦 TAMIL NADU
🔷 Animal – Nilgiri tahr
🔷 Bird – Emerald dove
🔷 Dance – Bharatanatyam
🔷 Flower – Gloriosa lily
🔷 Fruit – Jack fruit
🔷 Sport – kabaddi
🔷Tree – Palm tree
🚦 TELANGANA
🔷 Animal – Deer
🔷 Bird – Indian roller
🔷 Flower – Tangedu
🔷 River – Godavari
🔷 Tree – Jammi Chettu
🚦 TRIPURA
🔷 Animal – Phayre’s langur
🔷 Bird – Green imperial pigeon
🔷 Flower – Nageshwar
🔷Tree – Agar
🚦 UTTARAKHAND
🔷 Animal – Musk deer
🔷 Bird – Himalayan monal
🔷 Flower – Brahm kamal
🔷 Tree – Burans
🚦 UTTAR PRADESH (UP)
🔷 Animal – Swamp deer
🔷 Bird – Sarus crane
🔷 Dance – Kathak
🔷 Flower – Brahm kamal
🔷 Sport – Field Hockey
🔷 Tree – Ashok
SYMBOLS OF STATES In INDIA
🚦 WEST BENGAL
🔷 Animal – Fishing cat
🔷 Bird – White-throated Kingfisher
🔷 Flower – Night-flowering jasmine
🔷 Tree – Devil tree
🚦 ANDAMAN & Nicobar ISLANDS
🔷 Animal – Sea cow
🔷 Bird – Andaman wood pigeon
🔷 Flower – Phalaenopsis speciosa
🔷Tree – Andaman padauk
🚦 CHANDIGARH
🔷 Animal – Indian grey mongoose
🔷 Bird – Indian grey hornbill
🔷 Flower – Dhak flower
🔷 Tree – Mango
🚦 PUDUCHERRY
🔷Animal – Squirrel
🔷Bird – Koel
🔷Flower – Cannonball
🔷Tree – Bilva tree
🚦 LAKSHADWEEP
🔷 Animal – Butterfly Fish
🔷 Bird – Noddy tern
🔷 Tree – Breadfruit
CEOs & MD
1. BSNL के CEO - अनुपम श्रीवास्तव
2. OPPO के CEO - टोनी चैन
3. HP के CEO - डियोन वेसलर
4. यस बैंक के CEO - राणा कुपर
5. देना बैंक के CEO - अश्विन कुमार
6. बंधन बैंक के CEO - चंद्रशेखर घोष
8. SONY के CEO - केनचिरो योसीदा
9. COCA COLA के CEO - जेम्स किविसि
10. AIRTEL के CEO - गोपाल मित्तल
11. VODAFONE के CEO - विटोरिया कोलाओ
12. IDEA के CEO - हिमांशु कपानियां
13. SNAPDEAL के CEO - कृष्णपाल
15. TATA SKY के CEO - हरीत नागपाल
16. TELENOR के CEO - शरद मल्होत्रा
17. BAJAJ ELECTRONIC के CEO - राजीव बजाज
18. WALMART के CEO - डॉग मैकमिलन
19. TWITTER के CEO - जैक डाॅर्सी
20. YOUTUBE के CEO - सूज़न वोजसिकी
CEOs & MD
21. BITCOIN के सीईओ कौन है? किरण मजबूदार साव
22. FLIPKART के CEO - कल्याण कृष्णमूर्ति
23. NOKIA के CEO - राजीव सूरी
24. RELIANCE INDUSTRIES के CEO - मुकेश अंबानी
25. INFOSYS के CEO - सलिल पारेख
26. DELL के CEO - माइकल एस. डेल
27. WIPRO के CEO - अबिदाली नीमूच वाला
28. FACEBOOK के CEO - मार्क जुकरबर्ग
29. MICROSOFT के CEO - सत्या नडेला
30. SBI के अध्यक्ष - रजनीश कुमार
31. ICICI बैंक के CEO - संदीप बख्शी
32. PNB के CEO - सुनील मेहता
33. एक्सिस बैंक के CEO - शिखा शर्मा
34. TATA SONS के CEO - एन. चंद्रशेखरन
35. APPLE के CEO - टिम कुक
36. VIVO के CEO - सेन वेइ
37. AMAZON के CEO - जेफ बेजोस
38. UBER के CEO - दारा खोसरोशाही
39. MASTER CARD के CEO - अजयपाल सिंह बंगा
40. OLA के CEO - भविष्य अग्रवाल
CEOs & MD
41. OLA MONEY के CEO - नितिन गुप्ता
42. PAYTM के CEO - रेनू सत्ती
43. NETFLIX के CEO - रीड हेस्टिंग्स
# महत्वपूर्ण शिक्षा आयोग #
1. बुड घोषणा पत्र______1854
2. लार्ड मैकाले_______1835
3. कोठारी आयोग______1964--1966
4. हण्टर आयोग (भारतीय शिक्षा नीति)_____1882
5. NCERT _1961
6. SCERT_____1981
7.बेसिक शिक्षा परिषद _1972
8. राष्ट्रीय शिक्षा नीति_____1986
9. जिला शिक्षा प्राथमिक संघ_____1986-87
10. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड_____1987-88
11. मिड डे मील (MDM)______1995
12. स्कूल चलो अभियान_____1995-96
13. सर्व शिक्षा अभियान_____2000-01
14. निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा_____2009
15. कस्तूरबा गांधी बालिका योजना_____2004
महत्वपूर्ण शिक्षा आयोग
16. राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा रूपरेखा (NCF)_____2005 (UP मैं 2011 से लागू)
17. शिक्षा अधिकार अधिनियम _2009 (लागू 1 अप्रैल 2010 )
18. इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय_____1985 दिल्ली
19. राज्य शिक्षा संस्थान _1964 इलाहाबाद
20. सर्वपल्ली आयोग______1948
सामान्य ज्ञान
*01.* मनुष्य में प्रतिदिन निकलने वाली लार की मात्रा क्या होती है?
*-- लगभग 1.5L*
*02.* आधुनिक एन्अीसेप्टिक सर्जरी का जनक कौन है?
*-- जोसेफ लिस्तर*
*03.* हिस्टोलाॅजी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया था?
*-- मेयर*
*04.* किस वैज्ञानिक ने पहली बार रूधिर परिसंचरण की व्याख्या की थी?
*-- विलियम हार्वे*
*05.* कलाई की हड्डियों को किस नाम से जाना जाता है?
*-- मेताकपिल्स*
*06.* दूध के मीठेपन का कारण क्या है?
*-- लैक्टोज*
*07.* फूड प्रोसेसिंग हेतु कौन सा अम्ल प्रयुक्त होता है?
*-- बेन्जोइक अम्ल*
*08.* उस अणु का नाम बताइए जो कोशिका की सभी क्रियाओं के लिए ऊर्जा प्रदान करता है?
*-- ऐडिनोसीन ट्राइफाॅस्फेट*
*09.* उस विटामिन का नाम बताएं जो न तो जल में और न वसा में विलेय है?
*-- बाॅयोटिन*
*10.* प्रोटीन में पाए जाने वाले ऐमीनों अम्ल जिन्हें मानव शरीर संश्लेषित करता है, उसकी संख्या कितनी होती है?
*-- 10*
भारत की नदियां का विस्तार और > जनरल नॉलेज टॉपिक 2000 Question।
Reviewed by Best Seller
on
6/05/2020 06:22:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: