भारतीय राजव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 50 | Indian Politics GK Quiz > UPSC

भारतीय राजव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Indian Politics GK Quiz in Hindi


प्रश्न 1. किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने ‘अखिल भारतीय संघ’ प्रस्तावित किया था?

(a) इंडियन कौंसिल अधिनियम, 1892

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1909

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919

(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935

Show Answer
उत्तर─(d) RAS/RTS (Pre.) Opt. Pol Science

प्रश्न 2 . निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने केन्द्र में द्वैध शासन प्रणाली को स्थापित किया?

(a) भारत शासन अधिनियम, 1935

(b) भारत शासन अधिनियम, 1919

(c) भारत परिषद अधिनियम, 1909

(d) भारत परिषद अधिनियम, 1892

Show Answer
उत्तर : (a) U.P. PSC Kanoongo Exam. RAS/RTS (Pre) G.S., UPPCS (Pre) Opt. Pol. Science

प्रश्न 3. लक्षण जो 1935 के अधिनियम का तो है किन्तु 1919 के अधिनियम का नहीं, वह है

(a) पृथक्‌ निर्वाचन मण्डल की समाप्ति

(b) भारतीय परिषद को बनाए रखना

(c) अखिल भारतीय संघ

(d) केंद्रीय विधानमण्डल

Show Answer
उत्तर – (c) RAS/RTS (Pre.) Opt. Pol Science -98

प्रश्न 3. अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था :

(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935 में

(b) अगस्त प्रस्ताव, 1940 में

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919 में

(d) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव, 1946 में

Show Answer
उत्तर – (a) UPPCS (Main) G.S. IInd Paper

प्रश्न 4. समवर्ती सूची पहली बार लागू की गयी थी-

(a) भारत सरकार अधिनियम 1919 द्वारा

(b) भारत सरकार अधिनियम 1935 द्वारा

(c) भारत संविधान 1950 द्वारा

(d) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 द्वारा

Show Answer
उत्तर : (b) Uttr. PCS (Pre) Opt. Pol. Science

प्रश्न 5. निम्नलिखित अधिनियमों में से किस अधिनियम के फलस्वरूप बर्मा भारत से अलग हुआ?

(a) इण्डियन कौन्सिल्स ऐक्ट, 1909

(b) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1919

(c) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1935

(d) इण्डियन इनडेपेन्डेन्स ऐक्ट, 1947

Show Answer
उत्तर – (c) UPPCS (Main) G.S. IInd Paper

प्रश्न 6. भारत के संविधान में केन्द्र और राज्यों के बीच किया गया शक्तियों का विभाजन किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है-

(a) मार्ले-मिण्टो सुधार, 1919

(b) माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम, 1919

(c) भारत शासन अधिनियम, 1935

(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

Show Answer
उत्तर (c) I.A.S.(Pre) Opt. Pol. Science,

भारतीय राजव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 

प्रश्न 7. भारत के वर्तमान संविधान में केन्द्र और राज्यों के बीच विधायनी शक्तियों का विभाजन कुछ निम्नलिखित मामलों में वही है जो कि 1935 के भारत सरकार अधिनियम के अंतर्गत केन्द्र और प्रांतों के बीच था−

1. यदि तीनों विषय सूचियों से सम्बन्धित किसी मामले में कोई अतिव्याप्ति हो तो दोनों में केन्द्रीय विधायिका को अधिमानता प्रदान की जाएगी

2. यदि समवर्ती क्षेत्र में कोई प्रतिकूलता हो तो दोनों में से केन्द्रीय विधि, प्रान्तीय विधि अथवा राज्य विधि से ऊपर मानी जाएगी

3. दोनों में अवशिष्ट शक्तियाँ केन्द्रीय विधायिका में निहित थीं उपर्युक्त में से कौन से वक्तव्य ठीक हैं−

नीचे दिये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए−

(a) 1, 2 और 3

(b) 1 और 2

(c) 1 और 3

(d) 2 और 3

Show Answer
उत्तर (b) I.A.S.(Pre) Opt. Pol. Science,

प्रश्न 8. निम्नांकित में से कौन सा एक भारत शासन अधिनियम, 1935 में स्वीकार किया हुआ महत्त्वपूर्ण और स्थायी अवयव नहीं है?

(a) देश के लिए लिखित संविधान

(b) विधान मंडल के लिए निर्वाचित एवं जवाबदेह प्रतिनिधि

(c) एक संघ की योजना पर विचार

(d) विधान मंडल के लिए सरकारी सदस्यों का समवाचित (nominate) किया जाना।

Show Answer
उत्तर─(a) UPPCS (Main) G.S. IInd Paper

प्रश्न 9. प्रान्तीय सरकारों का गठन निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत्‌ किया गया था?

(a) 1935 का अधिनियम

(b) 1932 का अधिनियम

(c) 1936 का अधिनियम

(d) 1947 का अधिनियम

Show Answer
उत्तर – (a) BPSC (Pre)

प्रश्न 10. निम्न में से कौन सा एक कथन भारत शासन अधिनियम 1935 के संदर्भ में सही है?

(a) संघीय कार्यपालिका गवर्नर जनरल और काउंसलरों से मिलकर बनती थी

(b) संघीय विधानमण्डल गवर्नर जनरल, राज्य परिषद्‌ एवं संघीय सभा से मिलकर बनती थी

(c) बारह गवर्नर अधीन प्रांत एवं छ: चीफ कमिश्नर के प्रांत होते थे

(d) प्रान्तीय विधानमण्डल गवर्नर और विधानमण्डल के केवल निम्न सदन से मिलकर बनती थी

Show Answer
उत्तर (b) I.A.S.(Pre) Opt. Pol. Science,

प्रश्न 11. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1935 की प्रमुख विशेषताएँ क्या थी?

1. प्रांतीय स्वशासन

2. केंद्र में द्वैध शासन

3. राज्यों में द्वैध शासन की समाप्ति

4. अपवर्जित क्षेत्रों का प्रतिधारण

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 2 और 3

(b) केवल 1, 2 और 4

(c) केवल 1, 3 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer
उत्तर – (d) I.A.S. (Pre) Opt. Pol. Science

प्रश्न 12. 15 अगस्त, 1947 से, जब देश स्वतंत्र हुआ और 26 जनवरी, 1950 के बीच, जब उसने स्वयं को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य घोषित किया, भारत सरकार कार्य कर रही थी-

(a) द गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1935 के उपबन्धों के तहत

(b) द इंडियन (इन्डिपेन्डेन्स ऐक्ट‚) आर्डर, 1947 के उपबन्धों के तहत

(c) द इंडियन (प्राविजिनल कान्स्टीट्‌यूशन) आर्डर, 1947 के उपबन्धों के तहत

(d) उपर्युक्त में से किसी के तहत नहीं

Show Answer
उत्तर (a) I.A.S.(Pre) Opt. Pol. Science,

प्रश्न 13. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट 1935 को ‘‘किसने दासता का एक नया अधिकार पत्र’’ कहा था?

(a) महात्मा गांधी

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) सरदार पटेल

(d) राजेन्द्र प्रसाद

Show Answer
उत्तर (b) I.A.S.(Pre) Opt. Pol. Science, UPPSC Food & Sanitary Inspector Exam,

भारतीय राजव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 

प्रश्न 14. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत─

(a) अवशिष्ट शक्तियाँ संघीय सरकार में निहित की गई

(b) अवशिष्ट शक्तियाँ राज्य सरकारों में निहित की गई

(c) अवशिष्ट शक्तियाँ गवर्नर जनरल के अधिकारों में निहित की गई

(d) अवशिष्ट शक्तियों का कोई प्रावधान नहीं था

Show Answer
उत्तर─(c) (UPPCS (Pre) Opt. Pol. Science)

प्रश्न 15. कथन (A) : भारत सरकार अधिनियम, 1935 का संघीय खण्ड व्यवहार में नहीं आया।

कारण (R) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उसका विरोध किया।कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है

(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है

(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है

(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है

Show Answer
उत्तर − (b) UPPCS (Pre) Opt. Spl. Pol. Sci.

प्रश्न 16. भारत में प्रान्तीय स्वायत्तता लागू की गयी थी-

(a) 1892 के अधिनियम द्वारा

(b) 1909 के अधिनियम द्वारा

(c) 1919 के अधिनियम द्वारा

(d) 1935 के अधिनियम द्वारा

Show Answer
उत्तर─(d) Uttr. PCS (Pre) Opt. Pol. Science

प्रश्न 17. 1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशेष शक्तियां किसको दी गयी थीं?

(a) संघीय विधानपालिका को

(b) प्रान्तीय विधानमंडल को

(c) गवर्नर-जनरल को

(d) प्रान्तीय गवर्नरों को

Show Answer
उत्तर – (c) UPPCS (Main) G.S. IInd Paper

प्रश्न 18. किस संवैधानिक अधिानियम में द्मस्तावना नहीं था :

(a) 1919

(b) 1861

(c) 1935

(d) 1909

Show Answer
उत्तर: (c) UPPCS (Pre) Opt. Pol. Science 1992

प्रश्न 19. भारत में प्रान्तीय स्वायत्तता का प्रवेश ─

(a) 1892 के भारत-परिषद्‌ अधिनियम से हुआ

(b) 1909 के भारत परिषद्‌ अधिनियम से हुआ

(c) 1919 के भारत सरकार अधिनियम से हुआ

(d) 1935 के भारत सरकार अधिनियम से हुआ

Show Answer
उत्तर ─ (d) UPPCS (Pre) Opt. Spl. Pol. Sci.

प्रश्न 20. भारत सरकार अधिनियम के अधीन एक संरक्षक न्यायालय का गठन किया गया जो कहलाता था-

(a) प्रिवी कौंसिल

(b) उच्चतम न्यायालय

(c) उच्च न्यायालय

(d) संघीय न्यायालय

Show Answer
उत्तर (d) Bihar P.C.S. (J) Pre.

प्रश्न 21. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत कितने गवर्नर्स के प्रान्त व मुख्य कमीश्नर के प्रान्त मिलकर ब्रिटिश भारत का निर्माण करते थे?

(a) 14 व 7

(b) 11 व 7

(c) 15 व 9

(d) उपरोक्त कोई भी नहीं

Show Answer
उत्तर (b) Bihar P.C.S. (J) Pre.

भारतीय राजव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 

प्रश्न 22. भारत को स्वतंत्रता मिली-

(a) ब्रिटिश सम्राट द्वारा

(b) ब्रिटिश संसद द्वारा

(c) भारत के गवर्नर जनरल द्वारा

(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 द्वारा

Show Answer
उत्तर─(d) Uttr. PCS (Pre) Opt. Pol. Science

प्रश्न 23. भारत के संविधान में केन्द्र और राज्यों के बीच किए गए शक्तियों का विभाजन इनमें से किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है?

(a) मोरले-मिन्टो सुधार, 1909

(b) मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम, 1919

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935

(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

Show Answer
उत्तर – (c) IAS (Pre) G.S.,

प्रश्न 24. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 क्रियान्वित हुआ-

(a) जुलाई 4, 1947 को

(b) जुलाई 10, 1947 को

(c) जुलाई 18, 1947 को

(d) जुलाई 14, 1947 को

Show Answer
उत्तर (c) UPPSC Food & Sanitary Inspector Exam,

प्रश्न 25. ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम कब पारित किया था?

(a) जनवरी 1947 में

(b) जून 1947 में

(c) जुलाई 1947 में

(d) अगस्त 1947 में

Show Answer
उत्तर – (c) UPPCS (Main) G.S. IInd Paper Uttr. PCS (Pre) Opt. Pol. Science

प्रश्न 26. निम्नलिखित में से किसे भारत में ‘स्थानीय स्वायत्त शासन’ का जनक माना जाता है?

(a) लॉर्ड डलहौजी

(b) लॉर्ड कैनिंग

(c) लॉर्ड कर्जन

(d) लॉर्ड रिपन

Show Answer
उत्तर − (d) UPPCS (Pre.) G.S.,

प्रश्न 27. निम्नांकित में से कौन सा बिन्दु भारतीय स्वाधीनता अधिनियम 1947 का भाग नहीं था?

(a) भारत और पाकिस्तान दो स्वतंत्र डोमिनियन (राज्य) होंगे
Oct 17, 2019


(b) भारत सम्राट शब्द शासन शैली और उपाधियों से हटा दिया जायेगा।

(c) भारत सचिव और भारत कार्यालय के कार्य समाप्त होंगे,

(d) देशी रिसायतों में लोकतांत्रिक संस्थाओं को लागू किया जायेगा

Show Answer
उत्तर─(d) RAS/RTS (Pre.) Opt. Pol Science

प्रश्न 28. भारत का प्रथम ब्रिटिश गवर्नर जनरल कौन था?

(a) लार्ड कर्जन

(b) लार्ड वॉरेन हेस्टिंग्ज

(c) लार्ड रिपन

(d) लार्ड कैनिंग

Show Answer
उत्तर : (b) Uttr. PCS (Pre) Opt. Pol. Science
प्रश्न 29. भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?

(a) माउंटबेटन

(b) सी. राजगोपालाचारी

(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(d) सरदार वल्लभभाई पटेल

Show Answer
उत्तर─(b) MPPSC (Pre) GS

भारतीय राजव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 

प्रश्न 30. पं. जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अन्तरिम सरकार का गठन कब हुआ था?

(a) जुलाई, 1946 में

(b) अगस्त, 1946 में

(c) सितम्बर, 1946 में

(d) अक्टूबर, 1946 में

Show Answer
उत्तर – (c) UPPCS (Main) G.S.-IInd Paper, 82. a

प्रश्न 31. भारतीय संविधान के वृहद्‌ होने के कारण हैं

(a) इनमें अनेक संविधानों के अनुभव समाविष्ट है

(b) इसमें विस्तृत प्रशासकीय प्रावधान है

(c) यह एक बड़े देश के शासन से सम्बन्धित है

(d) इसमें संघ तथा राज्य सरकारों का संविधान है

Show Answer
उत्तर–(d) UPPCS (Pre.) G.S.,

प्रश्न 32. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-I सूची-II

A. भारतीय परिषद्‌ अधिनियम, 1909 1. द्विशासन पद्धति का आरम्भ

B. भारत शासन अधिनियम, 1935 2. 1916

C. लखनऊ समझौता 3. लार्ड मिन्टो

D. भारत शासन अधिनियम, 1919 4. प्रान्तीय स्वायत्तता

कूट : A B C D A B C D

(a) 1 2 3 4

(b) 4 3 2 1

(c) 2 4 1 3

(d) 3 4 2 1

Show Answer
उत्तर – (d) UP-UDA/LDA Special (Main) G.S.,

भारतीय राजव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 

प्रश्न 33. 1935 के अधिनियम के तहत कराये गये विधानसभा चुनाव में किस राज्य में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त किया?

(a) मद्रास

(b) बिहार

(c) उड़ीसा

(d) बंगाल

Show Answer
उत्तर─(d) UPPCS (Main) Spl. G.S. IInd

प्रश्न 34. भारतीय संविधान के अन्तर्गत प्रथम आम चुनाव किस वर्ष हुए?

(a) 1949

(b) 1950

(c) 1952

(d) 1953

Show Answer
उत्तर – (c) MPPSC (Pre) GS Ist Paper -16

प्रश्न 35. संविधान को एक पवित्र दस्तावेज किसने कहा है?

(a) बी.आर. अम्बेडकर

(b) महात्मा गाँधी

(c) दीनदयाल उपाध्याय

(d) मोहम्मद अली जिन्ना

Show Answer
उत्तर – (a) MPPSC (Pre) GS Ist Paper -16

प्रश्न 36. कथन (A) : भारतीय संविधान के रचयिता शासन के मूल सिद्धान्तों को अधिनियमित करने मात्र से सन्तुष्ट नहीं हुए: उन्होंने प्रशासनिक ब्यौरे की बातों के लिए भारत शासन अधिनियम, 1919 का अनुसरण किया।

कारण (R) : भारतीय संविधान के रचयिताओं को भय था कि उस समय देश में विद्यमान स्थितियों में, यदि संविधान में प्रशासन के रूप को भी स्पष्ट नहीं किया गया, तो संविधान में उलट-पलट हो सकता है।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है

(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है

(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है

(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है

Show Answer
उत्तर – (d) I.A.S. (Pre) Opt. Pol. Science

प्रश्न 37. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करें और नीचे दिये गये कोडों से सही उत्तर का चयन करें –

सूची-I सूची-II

A. भारत शासन अधिनियम i. 1935

B. क्रिप्स प्रस्ताव ii. 1940

C. अगस्त प्रस्ताव iii. 1945

D. वेवल योजना iv. 1942

कोड : A B C D

(a) i iv ii iii

(b) i iv iii ii

(c) i ii iii iv

(d) iv iii ii i

Show Answer
उत्तर – (a) RAS/RTS (Pre) G.S.,

प्रश्न 38. माउण्ट बेटन योजना आधार बनी –

(a) ब्रिटिश शासन की निरंतरता का

(b) सत्ता के हस्तांतरण का

(c) देश के विभाजन का

(d) साम्प्रदायिक समस्या के निदान का

Show Answer
उत्तर – (c) UPPCS (Pre) Opt. Pol. Science

प्रश्न 39. एक नये संविधान के अंतर्गत भारत को सम्प्रभुता सम्पन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य के रूप में घोषित करने के लिए 26 जनवरी का दिन क्यों चुना गया?

(a) इसी दिन 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई थी

(b) इसी दिन 1919 में जलियाँवाला बाग त्रासदी घटित हुई थी

(c) इसी दिन 1930 में काँग्रेस ने देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया था

(d) इसी दिन 1942 में महात्मा गाँधी ने भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ किया था

Show Answer
उत्तर – (c) UPPCS (Pre) Opt. Pol. Science

प्रश्न 40. सूची-I तथा सूची-II का मेल कीजिए तथा नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

सूची-I सूची-II

A. भारतीय कौंसिल अधिनियम, 1892 1. प्रांतीय स्वायत्तता लागू करना

B. भारतीय कौंसिल अधिनियम, 1909 2. चुनाव की व्यवस्था शुरू करना

C. भारत सरकार अधिनियम, 1919 3. प्रांतों में द्वैध-शासन की शुरुआत

D. भारत सरकार अधिनियम‚1935 4. मुसलमानों के लिए पृथक्‌ निर्वाचन का प्रावधान

कूट – A B C D A B C D

(a) 2 4 3 1

(b) 2 3 1 4

(c) 1 2 3 4

(d) 3 1 4 2

Show Answer
उत्तर : (a) Uttr. PCS (Pre) Opt. Pol. Science

प्रश्न 41. माउन्टबेटन योजना के परिणामस्वरूप अधिनियम पारित किया गया-

(a) भारत सरकार अधिनियम, 1919

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935

(c) भारत स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

(d) उपरोक्त कोई भी नहीं

उत्तर (c) Bihar P.C.S. (J) Pre.

भारतीय राजव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 

प्रश्न 42. भारत के संविधान के निर्माताओं का मत निम्नलिखित में से किसमें प्रतिबिम्बित होता है?

(a) उद्देशिका

(b) मूल अधिकार

(c) राज्य की नीति के निदेशक तत्व

(d) मूल कर्त्तव्य

Show Answer
उत्तर – (a) IAS (Pre) Pol. Science

प्रश्न 43. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं :

कथन (A) : भारत का संविधान देश की आवश्यकता की पूर्ति करता है।

कारण (R) : इसको एक गृहीत संविधान कहा जाता है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सत्य है?

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है

(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(c) (A) सही है, परन्तु (R) असत्य है

(d) (A) असत्य है, परन्तु (R) सही है

Show Answer
उत्तर─(b) UPPCS (Main) Spl. G.S. IInd

प्रश्न 44. भारत की संविधान सभा का गठन किया गया─

(a) क्रिप्स प्रस्तावों के अन्तर्गत

(b) कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत

(c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम के अन्तर्गत

(d) माउन्टबेटेन योजना के अन्तर्गत

Show Answer
उत्तर─(b) UPPCS (Main) Spl. G.S. IInd , Uttarkhand PCS (J) (Pre) UPUDA/LDA (Pre.) G.S., Uttarakhand PCS (Pre) Ist -15 U.P. Lower (Pre.) G.S. UPPCS (Pre) Opt. Pol. Science

प्रश्न 45. निम्नलिखित में से किसने 1939 में यह घोषणा की थी कि सांप्रदायिक एवं अन्य समस्याओं के न्यायसंगत समाधान का एकमात्र तरीका संविधान सभा ही है?

(a) महात्मा गांधी

(b) मोतीलाल नेहरू

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) सरदार पटेल

Show Answer
उत्तर (a) U.P.P.C.S.(J) G.K.,

प्रश्न 46. 16 मई, 1946 की कैबिनेट मिशन योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/ से सही था/थे?

1. संघ में ब्रिटिश भारतीय और राज्यों के प्रतिनिधियों से निर्मित कार्यपालिका और विधानमण्डल होने चाहिये।

2. प्रान्तों को कार्यपालिकाओं और विधानमण्डलों के साथ समूह बनाने की स्वतंत्रता होनी चाहिए और प्रत्येक समूह द्वारा साझे तौर पर लिए जाने वाले अस्थायी विषयों को निर्धारित किया जा सकता हो।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : कूट :

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer
उत्तर–(d) I.A.S. (Pre) Opt. Pol. Science

प्रश्न 47. कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद्‌ में प्रत्येक प्रान्त को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था-

(a) 8 लाख व्यक्ति

(b) 10 लाख व्यक्ति

(c) 12 लाख व्यक्ति

(d) 15 लाख व्यक्ति

Show Answer
उत्तर − (b) UPUDA/LDA (Pre.) G.S.,

प्रश्न 48. कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत भारत के लिए जो प्रस्तावित किया गया, वह एक-

(a) संघ था

(b) परिसंघ था

(c) अर्ध संघ था

(d) राज्यों का यूनियन था

Show Answer
उत्तर (a) I.A.S.(Pre) Opt. Pol. Science,

प्रश्न 49. कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सी एक, संविधान सभा निर्वाचित किए जाने की पद्धति थी?

(a) सर्वजनीन वयस्क मताधिकार

(b) अंशत: प्रांतीय विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित एवं अंशत: गवर्नर जनरल द्वारा नामित

(c) देशी राज्यों द्वारा नामित

(d) अंशत: प्रान्तीय विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित एवं अंशत: देशी नरेशों द्वारा नामित

Show Answer
उत्तर – (d) I.A.S. (Pre) Opt. Pol. Science

प्रश्न 50. कैबिनेट मिशन योजना 1946 में भारत के लिए प्रस्तावित किया─

(a) एकात्मक सरकार

(b) शक्तिशाली केन्द्र सहित संघात्मक सरकार

(c) कमजोर केन्द्र सहित संघात्मक सरकार

(d) संघात्मक सरकार जिसमें ब्रिटिश प्रान्तों को पृथक्‌ होने का अधिकार था।

Show Answer
उत्तर─(c) UPPCS (Pre) Opt. Political Science


 GK Question In Hindi

Q1. भारत में हरित क्रांति से जुड़े वैज्ञानिक का नाम है?
A. डॉक्टर.एम्.एस.स्वामीनाथ
B. एस.एस.भटनागर
C. जे.से.बोस
D. बी.आर.राव

Show Answer
A. डॉक्टर.एम्.एस.स्वामीनाथ

Q2. शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
A. तापी
B. शरावती
C. नर्मदा
D. कावेरी

Show Answer
D. कावेरी

Q3. भारत-पाक बगलिहार परियोजना निम्नलिखित नदियों में से किस एक पर स्थित है?
A. सतलज
B. झेलम
C. व्यास
D. चिनाब

Show Answer
D. चिनाब

Q4. भारत में नगरीकरण से..
A. जन्म दर और मृत्यु दर दोनों घटी है
B. केवल जन्म दर घटी है, मृत्यु दर नहीं
C. जन्म दर और मृत्यु दर दोनों बड़ी है
D. जन्म दर एवं मृत्यु दर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है

Show Answer
A. जन्म दर और मृत्यु दर दोनों घटी है

Q5. किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ की अधिकता होती है?
A. पिट
B. काली
C. लेटेराइट
D. लाल

Show Answer
B. का

Q6. कुकी जनजाति के लोग रहते हैं?
A. मणिपुर में
B. नागालैंड में
C. अरुणाचल प्रदेश में
D. मिजोरम में

Show Answer
A. मणिपुर में

Q7. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
A. शिवसमुद्रम प्रपात- कावेरी
B. धुआंधार प्रपात- नर्मदा
C. सहस्त्रधारा प्रपात- बाल्दी
D. गरसोप्पा प्रपात/जोग- कावेरी

Show Answer
D. गरसोप्पा प्रपात/जोग- कावेरी

Q8. खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है?
A. सोना
B. तांबा
C. एल्मुनियम
D. उवर्रक

Show Answer
B. तांबा

Q9. ” मानसून” किस भाषा का शब्द है?
A. अरबी
B. अंग्रेजी
C. फ्रेंच
D. हिन्दी

Show Answer
A. अरबी

Q10. भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत होते हैं?
A. जूट उद्योग में
B. लौह इस्पात उद्योग में
C. कपड़ा उद्योग में
D. चीनी उद्योग में

Show Answer
C. कपड़ा उद्योग में

 GK Question In Hindi

Q11. भारत में चंदन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है?
A. असम
B. केरल
C. कर्नाटक
D. पश्चिम बंगाल

Show Answer
C. कर्नाटक

Q12. केवलादेव घना पक्षी विहार कहां स्थित है?
A. अलवर (राजस्थान)
B. भरतपुर (राजस्थान)
C. सवाई माधोपुर (राजस्थान)
D. चिंगलपेट (तमिलनाडु)

Show Answer
B. भरतपुर (राजस्थान)

Q13. भारत के सर्वाधिक एकड़ भूमि में कौन सी फसल उगाई जाती है?
A. गेहूं
B. गन्ना
C. धान
D. मक्का

Show Answer
C. धान

Q14. राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?
A. मसूरी
B. नई दिल्ली
C. नागपुर
D. देहरादून

Show Answer
D. देहरादून

Q15. किस राज्य का सचिवालय भवन “राइटर्स बिल्डिंग” के नाम से जाना जाता है?
A. असम
B. पश्चिम बंगाल
C. महाराष्ट्र
D. कर्नाटका

Show Answer
B. पश्चिम बंगाल

Q16. जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में निम्नलिखित में से किसने व्यासराय के कार्य प्रसिद्ध से त्यागपत्र दे दिया था?
A. रविंद्र नाथ टैगोर
B. मदन मोहन मालवीय
C. सर शंकर नायक
D. उपयुक्त तीनों

Show Answer
C. सर शंकर नायक

Q17. जिस समिति में लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण और पंचायत राज्य की सिफारिश की उसका सभापति कौन था?
A. के.एम पत्रिकर
B. एच.एन.कुंजरू
C. महात्मा गांधी
D. बलवंत राय मेहता

Show Answer
D. बलवंत राय मेहता

Q18. पंचायत समिति के सदस्य…
A. खंड विकास अधिकारी द्वारा मनोनीत किए जाते हैं
B. जिला पंचायत सदस्य द्वारा मनमोहित किए जाते हैं
C. प्रत्यक्ष रुप से जनता द्वारा निर्वाचित किया जाता है
D. ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किया जाता है

Show Answer
C. प्रत्यक्ष रुप से जनता द्वारा निर्वाचित किया जाता है

Q19. निम्नलिखित में से कौन सा कर भारत सरकार द्वारा नहीं लिया जाता है?
A. सेवाकर
B. शिक्षाकर
C. सीमा कर
D. मारकर (टोल टैक्स)

Show Answer
D. मारकर (टोल टैक्स)

Q20. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम भारत के लिए औपनिवेशिक स्वराज्य की मांग की थी?
A. राजगोपालचारी और सरदार पटेल ने
B. पंडित मोतीलाल नेहरु और गोविंद बल्लभ पंत ने
C. सरतेज बहादुर सप्रू और जयकार ने
D. जवाहरलाल नेहरु और जगजीवन राम ने

Show Answer
C. सरतेज बहादुर सप्रू और जयकार ने

Q21. उत्तर प्रदेश में मुख्यतः वर्षा किस मानसून द्वारा होती हैं ?
A) उत्तर – पश्चिम से
B) बंगाल की खाड़ी से
C) दक्षिण-पश्चिम से
D) अरब सागर से

Show Answer
B) बंगाल की खाड़ी से

 GK Question In Hindi

Q22. द्वितीय विश्वयुद्ध (Second World War) कब से कब तक चली?
A) 1939-1945
B) 1919-1925
C) 1915-1919
D) 1929-1935

Show Answer
A) 1939-1945

Q23. “करो या मरो” का नारा किस आन्दोलन में लगाया गया?
A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
B) भारत छोड़ो आन्दोलन
C) असहयोग आन्दोलन
D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
B) भारत छोड़ो आन्दोलन

Q24. सौभाग्य योजना किस लिए Launch किया गया है?
A) मुफ्त बिजली
B) मुफ्त पानी
C) मुफ्त आवास
D) मुफ्त टोल टैक्स

Show Answer
A) मुफ्त बिजली

Q25. हड़प्पा के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था?
A) कृषि
B) पशुपालन
C) वाणिज्य
D) यातायात

Show Answer
A) कृषि

Q26. किस राज्य का सचिवालय भवन “राइटर्स बिल्डिंग “के नाम से जाना जाता है ? [UPPCS Exam 2013]
A> असम
B> पश्चिम बंगाल
C> महाराष्ट्र
D> कर्णाटक

Show Answer
A) पश्चिम बंगाल

Q27. जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के विरोध में निम्नलिखित में से किसने वायसराय के कार्य परिषद से त्यागपत्र दे दिया था? [UPPCS Prelims 2013 Exam]
A> रबीन्द्रनाथ टैगोर
B> मदनमोहन मालवीय
C> सर शंकर नायर
D> उपर्युक्त तीनों

Show Answer
C) सर शंकर नायर

Q28. जिस समिति ने लोकतान्त्रिक विकेंद्रीकरण और पंचायत राज की सिफारिश की उसका सभापति कौन था?
A> के. एम. पन्निकर
B> एच. एन. कुंजरू
C> महात्मा गांधी
D> बलवंत राय मेहता

Show Answer
 D) बलवंत राय मेहता

Q29. पंचायत समिति के सदस्य [UPPCS Studies Exam 2014]
A> खंड विकास अधिकारी द्वारा मनोनीत किए जाते है
B> जिला पंचायत सदस्य द्वारा मनोनीत किये जाते हैं।
C> प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा निर्वाचित किए जाते हैं।
D> ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किए जाते हैं।

Show Answer
C) प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा निर्वाचित किए जाते हैं।

Q30. निम्न लिखित में से कौनसा कर भारत सरकार द्वारा नही लगाया जाता है ?
A> सेवाकर
B> शिक्षा कर
C> सीमा कर
D> मार्ग कर (टोल टैक्स )

Show Answer
D) मार्ग कर (टोल टैक्स )

 GK Question In Hindi

Q31.आनुपातिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था, निर्वाचन क्रिया प्रणाली के रूप में सुनिश्चित करती है
A> बहुमत के शासन को
B> सरकार में स्थिरता को
C> सामान्य राजनीतिक सोच को
D> अल्पसंख्यको के प्रतिनिधित्व को

Show Answer
D) अल्पसंख्यको के प्रतिनिधित्व को

Q32. उदारीकरण, निजीकरण और भूमंडलीयकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गयी , प्रधानमंत्री [UPPCS Prelims 2013 General Studies Exam]
A> राजीव गांधी द्वारा
B> विश्नाथ प्रताप सिंह द्वारा
C> नरसिम्हा राव द्वारा
D> अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा

Show Answer
D) नरसिम्हा राव द्वारा 

Q33. हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गयी है ? [UPPCS Prelims 2013 General Studies Exam]
A> भाग IX
B> भाग X
C> भाग XI
D> भाग XII

Show Answer
A) भाग IX

Q34. “सदाकत आश्रम” किस राजनेता से संबन्धित है ?
A> जवाहर लाल नेहरू
B> डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C> महात्मा गांधी
D> सुभास चन्द्र बोस

Show Answer
B> डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Q35.”नचारी राग” व लगनी राग” का सृजन किसने किया था ?
A> रजाशाह
B> कवि विद्यापति
C> बुकानन
D> इनमें से कोई नहीं

Show Answer
B> कवि विद्यापति

Q36.प्राचीनकाल से ही बिहार की पावन भूमि पर संगीत साधना में प्रमुख स्थान किसका है ?
A> गौत्तम
B> याज्ञवलक्य
C> ऋषि भृगु
D> उपरोक्त सभी

Show Answer
D> उपरोक्त सभी

Q37. निम्नलिखित में से कौनसा एक संवैधानिक निकाय नहीं है ? 
A> संघ लोक सेवा आयोग
B> राज्य लोक सेवा आयोग
C> वित्त आयोग
D> योजना आयोग

Show Answer
D> योजना आयोग

Q38. गाँधीवादी अर्थव्यवस्था किस पर आधारित है ?
A> प्रतिस्पर्धा पर
B> न्यास पर
C> राज्य नियंत्रण पर
D> इनमें से कोई नहीं

Show Answer
B> न्यास पर

Q39. उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम 1950, अन्तर्निहित है |
A> पांचवीं अनुसूची में
B> सातवीं अनुसूची में
C> नवीं अनुसूची में
D> ग्यारहवीं अनुसूची में

Show Answer
C> नवीं अनुसूची में

Q40. दक्षिण एशिया में वृद्ध जनसँख्या का सर्वाधिक प्रतिशत वाला देश है |
A> भूटान
B> भारत
C> नेपाल
D> श्रीलंका

Show Answer

D> श्रीलंका 
भारतीय राजव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 50 | Indian Politics GK Quiz > UPSC भारतीय राजव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 50 | Indian Politics GK Quiz > UPSC Reviewed by Best Seller on 4/27/2020 12:52:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

🚶‍♂️💃🚶‍♂️

Blogger द्वारा संचालित.